Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनSonakshi Sinha: 'न्यूज के नाम पर कचरा…' भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर फैक्ट...

Sonakshi Sinha: ‘न्यूज के नाम पर कचरा…’ भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर फैक्ट चेक करने की दी एक्ट्रेस ने मीडिया को हिदायत! लगाई फटकार

Date:

Related stories

Sonakshi Sinha: Pahalgam अटैक के बाद से भारत पाकिस्तान को लेकर रोष हर दिन देखा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब बात बिगड़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि Pakistan की तरफ से भी नाकाम कोशिश की जा रही है। हालांकि सुरक्षा बलों के पुख्ता इंतजाम की वजह से वह भारत का बाल बांका नहीं कर पा रहे हैं। इस सब के बीच सोनाक्षी सिन्हा का मीडिया चैनल पर गुस्सा देखा गया है जो इन खबरों को सनसनी बनाने के लिए फेक्ट चेक किए बिना दिखा रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर Sonakshi Sinha ने किस तरह से मीडिया को लगाई फटकार।

सोनाक्षी सिन्हा ने देश के जाबाज सशस्त्र बलों को दी सलामी

Sonakshi Sinha ने लिखा, “हमारे सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थना, भारत के लिए प्रार्थना, अभी हर चिंतित भारतीय के लिए प्रार्थना, उन निर्दोषों के लिए प्रार्थना करना जो गिर गए हैं और अभी भी गिरेंगे। युद्ध के इस समय में शांति के लिए प्रार्थना। जय हिंद।”

Sonakshi Sinha ने कहीं फैक्ट चेक करने की बात

इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने रक्षा मंत्रालय के एक पोस्ट को शेयर करते हुए मीडिया चैनल पर भड़ास निकाली है जिसमें यह कहा गया है कि मीडिया चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स डिफेंस ऑपरेशंस की लाइव रिपोर्टिंग करने से बचें। यह निश्चित तौर पड़ोसी मुल्क के लिए फायदेमंद साबित होगा। अब ऐसे में Sonakshi Sinha ने मीडिया को लताड़ लगाई है और उन्होंने कहा कि “क्या हमारे न्यूज चैनल मजाक है जहां चीजें विजुअल्स आउट साउंड इफैक्ट्स देखकर मैं थक चुकी हू। जिस तरह से चला रहे हैं आप सब क्या कर रहे हैं। अपना काम करिए और फेक्ट चेक करने के बाद ही रिपोर्ट करिए। सनसनीखेज बनाना बंद करिए और भगवान के लिए लोगों को और तनाव मत दीजिए क्योंकि हम न्यूज सोर्स देखना चाहते हैं तो न्यूज़ के नाम पर कचरा देना बंद करिए।”

सोनाक्षी सिन्हा ने उन मीडिया चैनल को आगे हाथों लिया है जो India Pakistan War को लेकर रिपोर्टिंग करते हुए सिर्फ सेंसेशनल न्यूज बनाने के लिए फेक्ट चेक नहीं करते हैं। हालांकि एक्ट्रेस हर मामले में अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories