Suhana Khan: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में बहुत जल्द डेब्यू करने के लिए तैयार है। उनकी फिल्म King को लेकर लगातार क्रेज दिखाई दे रही है। एक से बढ़कर एक बॉलीवुड स्टार को इस फिल्म में उतारने के लिए Shah Rukh Khan तैयार हैं। इस सब के बीच रेडिट यूजर ने ऐसा क्या कहा Suhana Khan को लेकर जो निश्चित तौर पर आपको हैरान कर सकता है। स्टार किड की एक्टिंग करियर को लेकर चौंकाने वाली बात कही है जो हैरान कर सकता है। रेडिट यूजर ने सुहाना खान की किंग का सनी देओल की गदर 2 से तुलना करते हुए कहा कि 2500 कमाकर भी मदद नहीं मिलेगी।
Shah Rukh Khan और सुहाना खान की किंग की गदर 2 से क्यों की तुलना

रेडिट यूज़र ने लिखा, “शाहरुख अपनी बेटी Suhana Khan के साथ क्या कर रहा है वह अब King खानदान की फिल्मों में एक और चेहरा बनकर रह गई है। भले ही यह 25 करोड़ कमा ले लेकिन इससे उनके करियर को कोई मदद नहीं मिलेगी क्योंकि गदर 2 ने उत्कर्ष की मदद नहीं की। इसे सिर्फ शाहरुख खान की एक और फिल्म के तौर पर याद किया जाएगा और अपनी बेटी के भविष्य के बारे में क्या सोच रहे हैं। उनके साथ डेब्यू करने वाली खुशी की दो फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी है जो फ्लॉप गई लेकिन फिर भी जो नजर से ओझल है वह यादों से भी ओझल है। मैं नेपोटिज्म का समर्थन नहीं कर रहा हूं बस इस कदम के पीछे के दिमाग को समझने की कोशिश कर रहा हूं।”
रेडिट यूजर की राय पर Suhana Khan को लेकर क्या बोल रहे लोग

इशारों इशारों में रेडिट यूजर ने यह कह दिया है कि अगर King रिलीज होती है तो वह Shah Rukh Khan की फिल्म के तौर पर ही लोगों के बीच याद की जाएगी। सुहाना खान को इसकी कोई मदद नहीं मिलेगी लेकिन क्या धमाल मचा पाती है किंग इस पर नजरें होगी। वहीं रेडिट यूजर के इस तर्क को देखने के बाद और भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं और लोगों का कहना है कि कुछ नापो किड ऐसे हैं जो सिर्फ अपनी माता-पिता की वजह से एक्टिंग में उतर रहे हैं और Suhana Khan भी उनमें से एक है।
गौरतलब है कि शाहरुख खान और सुहाना खान की King को लेकर एक के बाद एक अपडेट आ रहे हैं। जहां कहा जा रहा है कि यह 2026 में रिलीज हो सकती है। इसमें अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।