Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की जब से शुरुआत हुई है तान्या मित्तल लगातार भी विवादों में बनी हुई है। कभी उन पर एफआईआर कभी फ्रॉड करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच लॉरेंस बिश्नोई के साथ तान्या मित्तल के परिवार के संबंध बताए जा रहे हैं। इस खुलासे ने लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल इनफ्लुएंसर फैजान ने आरोप लगाए हैं और कहा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही है। जी हां, वही लॉरेंस जो सलमान खान को सबसे बड़ा दुश्मन समझता है। इस सब के बीच बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल विवादों में आ गई है।
Tanya Mittal की लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंध पर क्यों उठे सवाल
दरअसल बिग बॉस 19 के फेम तान्या मित्र पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उनका संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें धमकी दिलवाई है ऐसा फैजान ने भोपाल पुलिस को शिकायत की है। उन्होंने सुरक्षा देने की गुहार लगाई है। IBC24 द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में यह बताया गया जिसने लोगों का हैरान कर दिया। दरअसल फैजान ने पहले भी तान्या मित्तल पर फ्रॉड होने का आरोप लगाया था जिस पर तान्या के खिलाफ केस भी दर्ज है। अब फैजान ने आरोप लगाया कि तान्या के भाई ने बिश्नोई गैंग से उन्हें धमकी दिलवाई जिसने हैरान कर दिया है।
तान्या मित्तल पर लगे आरोप को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया है मजेदार
गौरतलब है कि तान्या मित्तल पहले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रही है और वह बिग बॉस 19 के घर में फिलहाल स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखी जा रही है। वह हर दिन अपनी लाइफ स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती है। लॉरेंस के साथ संबंध के आरोप लगे तो निश्चित तौर पर लोग हैरान रह गए। हालांकि कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर देख रहे हैं तो कुछ लोग मजे लेते हुए बिग बॉस 19 फेम की फिरकी ले रहे हैं। फिलहाल फैजान की तरफ से तान्या मित्तल को लेकर लगाया गया आरोप विवादों में है। वह वाकई हैरान कर देने वाला है। कुछ लोग इसे बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं।
गौरतलब है कि सलमान खान के सामने वीकेंड के वार पर एकता कपूर के साथ तान्या मित्तल को सरप्राइज देंगे क्योंकि टीवी क्वीन ने बिग बॉस 19 फेम को एक जबरदस्त ऑफर दिया है। वहीं अब लोरेंस बिश्नोई गैंग के साथ संबंध पर कितनी सच्चाई है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।






