Tejasswi Prakash: इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने नए शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के लिए चर्चा में है। अपने काम और खूबसूरती से सबका दिल लूटने वाली तेजस्वी की हाल ही में एक और वीडियो सामने आई है। वीडियो में तेजस्वी प्रकाश रिजेक्शन पर बात करती नजर आ रही है। तेजस्वी के इस इंटरव्यू को देखने के बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या तेजस्वी और करण कुंद्रा के निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं है। फैंस Karan Kundra संग उनके रिश्ते को लेकर चिंतित है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
Tejasswi Prakash ने इंटरव्यू के दौरान रिजेक्शन पर कही ये बात
बता दे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्मी ज्ञान संग इंटरव्यू में तेजस्वी प्रकाश ने अपने जीवन के कई अनसुने किस्से को उजागर किया है। वीडियो में तेजस्वी से जब रिजेक्शन पर सवाल पूछा गया तो जवाब में तेजस्वी ने अपने मां संग किस्से को बताया। रिजेक्शन पर तेजस्वी प्रकाश ने कहा कि हमें रुकना नहीं चाहिए कंसिस्टेंसी के साथ अपना काम करना चाहिए। बता दे कि Tejasswi Prakash और करण कुंद्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को देख ये लगता है कि तेजस्वी प्रकाश और Karan Kundra के बीच एक अच्छी ताल मेल है। दोनो एक दूसरे के साथ काफी खुश है।
Watch This Video
In an exclusive conversation with Pinkvilla on the show 'Behind The Success', #TejasswiPrakash opens up about how she embraces rejections as valuable learning experiences and views failures as essential stepping stones on the path to success.
— Pinkvilla (@pinkvilla) January 28, 2025
Watch the full interview on our… pic.twitter.com/frI67wtteA
Karan Kundra संग रिश्ते को फैन्स करते है पसंद
बात अगर तेदस्वी प्रकाश और कऱण कुन्द्रा के रिश्ते की करें तो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने एक साथ बिग बॉस 15 में आए थे. बिग बॉस के घर से ही दोनो के बीच प्यार का सफर शुरू हो गया था। जानकारी के लिए बता दे कि तेजस्वी बिग बॉस 15 की विनर रही थी। वहीं इसके बाद करण कुंद्रा और Tejasswi Prakash ने कई सारे प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है। दोनो अक्सर एक दूसरे पर अलग अलग अंदाज़ में प्यार लुटाते नज़र आते है। फैन्स को भी तेजस्वी और Karan Kundra की जोड़ी खूब पसंद आती है।