Thamma Box Office Collection Day 2: हॉरर कॉमेडी फिल्म की बात करें तो निश्चित तौर पर स्त्री 2 ने इस दुनिया में एक अपनी अलग पहचान बनाई है और कमाई में उस रिकॉर्ड को सेट किया है जो निश्चित तौर पर हर फिल्म के लिए माइलस्टोन है। इस सब के बीच आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा का क्रेज भी सिनेमाघरों में खूब देखा जा रहा है। आखिर थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 क्या रहा और क्या दूसरे दिन की कमाई से स्त्री 2 को मात दे पाई है फिल्म। इसे जानने के लिए आइए जानते हैं दूसरे दिन की कमाई का हाल क्या है।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 का क्या है हाल
थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की बात करें तो बुधवार को आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म की कमाई 18.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की माने तो हिंदी में फिल्म ने 18.5 करोड़ रुपए छापे हैं तो तेलुगु में 0.1 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। इसके साथ ही कुल कलेक्शन 42 करोड़ रुपए की हो चुकी है लेकिन 18 करोड़ कमाने वाली श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 के आसपास भी नहीं भटक सकी है।
स्त्री 2 का कलेक्शन देख लग सकता है थामा फैंस को झटका
मैडॉक फिल्म की स्त्री 2 के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इसने 31.4 करोड रुपए छापे थे जो निश्चित तौर पर थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 के सामने काफी ज्यादा है। वहीं भारत में इसकी कुल कमाई 597 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। लगातार 13 हफ्ते तक इस फिल्म का कलेक्शन हुआ था। वहीं दूसरी तरफ थामा की बात करें तो निश्चित तौर पर आयुष्मान खुराना के करियर की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है ।
अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा क्या कमाल दिखाती है क्योंकि हॉरर कॉमेडी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।