The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड मूवी Baaghi 4 , The Bengal Files और हॉलीवुड फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ के बीच काफी तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इन तीनों फिल्मों को आए हुए चार दिन हो चुके हैं। अभी तक The Conjuring: Last Rites फिल्म Tiger Shroff की बागी 4 पर भारी पड़ रही थी। लेकिन अब अचानक से बाजी पलट गई है। क्योंकि टाइगर ने हॉरर फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा सा ब्रेक लगाने का काम जरुर किया है। वहीं Vivek Agnihotri की The Bengal Files की हालत पहले से भी बत्तर हो चुकी है।कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 4 में आयी भारी गिरावट
रियल हॉरर स्टोरी पर आधारित ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ भले ही दुनियाभर में मिलियंस डॉलर में कमाई कर रही हो लेकिन अचानक से भारत में इसके कलेक्शन में गिरावट आ गई है।

द कॉन्ज्यूरिंग ने भारत में टोटल कलेक्शन 55.50 करोड़ रुपए किया है। लेकिन अचानक से रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई और ये 5 करोड़ पर पहुंच ई। इससे पहले तीसरे दिन भारत में इस हॉरर फिल्म ने 15.5 करोड़ रुपए कमाए थे। The Conjuring: Last Rites Worl Wide Collection 1650 करोड़ रुपये है। ये दुनिया की सबसे हिट हॉरर फिल्म बन चुकी है।
Baaghi 4 Box Office Collection Day 4 ने ‘द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स’ को दी टक्कर
Tiger Shroff और Sanjay Dutt की एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर लव स्टोरी बागी 4 से मेकर्स को काफी उम्मीद थी।

लेकिन इसका कलेक्शन स्लो चल रहा है। लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने चौथे दिन 4 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए हैं। बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन टोटल 35.50 करोड़ रुपए हैं। मूवी के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन जिस तरह से The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 4 कलेक्शन सिर्फ 5 करोड़ रुपए हुआ है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, टाइगर श्रॉफ की बागी 4 कहीं ना कहीं भारत में इस मूवी पर भारी पड़ी है।
The Bengal Files बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आयी भारी गिरावट
‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने वाले Vivek Agnihotri की The Bengal Files की हालत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार पिछड़ती जा रही है।

लगभग 40 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म रिलीज के चौथे दिन सिर्फ 95 लाख रुपए ही कमा सकी है। वहीं, इसका टोटल कलेकशन 7 करोड़ 72 लाख रुपए हैं। द बंगाल फाइल्स 1946 में हुए बंगाल के दंगों की रियल स्टोरी को दिखाती हुई फिल्म हैं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका बहुत ही बुरा हाल है।