The Devil Movie Review: बॉक्स ऑफिस पर इस समय रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ फिल्म की चर्चा हो रही है। ये एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। जिसमें संजय दत्त, आर.माधवन , अर्जुन रामपाल के होने के बाद भी लोग अक्षय खन्ना की तारीफ कर रहे हैं। मूवी का जलवा कायम है। लेकिन इस बीच साउथ फिल्म ‘द डेविल’ को रिलीज कर दिया गया है। ये कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा की एक्शन से भरी हुई एक मिस्टी मूवी है। जिसमें दर्शन एक गैंगेस्टर की भूमिका में है। ऐसे में 55 करोड़ से बनी ये मूवी 280 करोड़ की ‘धुरंधर’ को कितना टक्कर दे पाएगी? इसके बारे में फर्स्ट डे फर्स्ट ऑडियंस रिव्यू से जानते हैं।’द डेविल’ मूवी रिव्यू एक्स पर आ चुके हैं।
‘द डेविल’ रिव्यू में जानें जनता का रिएक्शन
Keshava नाम के एक्स यूजर ने ‘द डेविल’ रिव्यू देते हुए एक्स पर लिखा। फिल्म का पहला हिस्सा बहुत अच्छा अच्छा लेकिन इंटरवेल के बाद इसे खींचा जा रहा है। हिरोइन का कैरेक्टर गुड है लेकिन एक्टिंग खराब है। इस मूवी को साढ़े तीन स्टार की रेटिंग दी है।
‘द डेविल’ फिल्म क्या एवरेज मूवी है?
Demolish BOSS Haters नाम के यूजर ने दर्शन थुगुदीपा की ‘द डेविल’ रिव्यू देते हुए कहा कगि, ये फिल्म पूरी तरह से एवरेज है। इसमें स्पेशल जैसा कुछ भी नहीं है।
दर्शन थुगुदीपा की ‘द डेविल’ को बताया पक्का ब्लॉकबस्टर
𝗕𝗔𝗚𝗛𝗘𝗘𝗥𝗔_ᴰᴮᵒˢˢ𓆩 नाम के यूजर ने ‘द डेविल ‘देखने के बाद अपने रिव्यू में लिखा, बार-बार यही कह रहा हूँ, डॉ. राजकुमार के बाद वो हर मायने में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं ।इंटरवल का मुकाबला अच्छा है। निर्देशक प्रकाश वीर ने कमाल कर दिया । ये फिल्म पक्का ब्लॉकबस्टर है।
The Devil Movie Review: दर्शन थुगुदीपा की ‘द डेविल’ को यूजर ने बताया
बकवास Cinemia नाम के यूजर ने इस फिल्म को पूरी तरह से बकवास बताते हुए इसे ना देखकर अपना टाइम बर्बाद ना करने की अपrल की है। वहीं, फिल्म के डायलॉग्स को नॉर्मल बताया है।
साउथ एक्टर की एक्टिंग ऑडियंस को कितनी आयी पसंद?
Avi नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा, दर्शन ने अभी तक की सबसे अच्छी एक्टिंग की है।
अब तक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। फैंस के लिए ये बहुत अच्छी है। ये फिल्म राजनीतिक थ्रिलर के रूप में शुरू हुई, फिर किरदारों के परिचय के साथ थोड़ी धीमी हो गई।अंतराल से पहले के 20 मिनट अच्छे हैं। कुल मिलाकर अब तक ठीक-ठाक है! बहुत कुछ दूसरे भाग पर निर्भर करता है!
दर्शन थुगुदीपा की ‘द डेविल’ क्या धुरंधर को दे पाएगी टक्कर
‘द डेविल’ एक गैंगेस्टर की एक्शन मूवी है। जिसे देखने के बाद अधिकतर लोग इसे एवरेज बता रहे हैं। वहीं, रणवीर सिहं धुरंधर भी एक एक्शन बॉलीवुड मूवी है। जिसकी कमाई और बजट दर्शन की मूवी से काफी बड़ा है। वीकेंड पर जनता कितना प्यार लुटाती है? इसके लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा।






