The Great Indian Kapil Show Season 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 की वापसी हो चुकी है और इसका प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया। मस्तीवर्स में इस बार देसी गर्ल की एंट्री होने वाली है। प्रियंका चोपड़ा को पहले एपिसोड में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। 20 दिसंबर 2025 से इसकी शुरुआत होने के लिए तैयार है। ऐसे में द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 का प्रोमो वीडियो देख आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। जहां वाराणसी एक्ट्रेस का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान कृष्णा अभिषेक से लेकर सुनील ग्रोवर तक ने कपिल शर्मा का साथ दिया। आइए देखते हैं मजेदार प्रोमो वीडियो जिसका इंतजार डांस कर रहे थे।
The Great Indian Kapil Show Season 4 में प्रियंका चोपड़ा की अंग्रेजी सुन उड़े कपिल शर्मा के तोते
कपिल शर्मा इस द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 को लेकर कहते हैं कि इसमें मजा भी चार गुना होने वाला है मस्ती भी चार गुना होने वाली है और मेडनेस भी चार गुण होने वाला है और आज हमारी गेस्ट है वह भी दुनिया की चार दिशाओं में फेमस है। प्लीज वेलकम वन एंड ओनली प्रियंका चोपड़ा जोनस। जहां प्रियंका चोपड़ा कपिल शर्मा को देखते ही कहते हैं, “यह इतना फिट क्यों है।” ऐसे में कपिल शर्मा अंग्रेजी में बात करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि क्योंकि मैं 4 हीरोइन के साथ फिल्म कर रहा था जिस पर देसी गर्ल कहती है, “अंग्रेजी में बहुत पट पट पट पट।” ऐसे में प्रियंका ऐसी अंग्रेजी बोलती है कि कपिल के तोते उड़ जाते हैं और कहते हैं कि यह अंग्रेजी अभी इंडिया नहीं आई है।
प्रियंका बनकर उठने पर क्या करेंगे कपिल शर्मा
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 में प्रियंका कपिल शर्मा से पूछती है, “अगर आप एक दिन सुबह प्रियंका चोपड़ा की तरह उठे तो क्या करेंगे।” इस पर कपिल कहते हैं कि “मैं तुरंत कपिल शर्मा को कॉल करूंगा और कहूंगा कि जो हो गया हो गया पर मेरा सच्चा प्यार तुम्ही हो।” ऐसे में प्रियंका अपनी हंसी नहीं रोक पाती है।
हंस हंस कर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 प्रियंका का हुआ हाल बेहाल
वहीं द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 में कृष्णा अभिषेक की एंट्री होती है जो कहते है, “मैं बॉलीवुड से बोर हो चुकी हूं मैं रोक के साथ रोमांस करना चाहती हूं।” वहीं इस दौरान हंस-हंसकर प्रियंका चोपड़ा यह कहती है कि मैं भूल गई थी कि शो में कितना लोग हंसते हैं।
किस तरह हुई प्रियंका और निक के प्यार की शुरुआत
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 के इस प्रोमो वीडियो ने खलबली मचा है जहां वाराणसी एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी बात करती दिखी। इस दौरान एक्ट्रेस बताती हैं कि ट्विटर पर निक जोनस के साथ उनके प्यार की शुरुआत हुई थी। अंत में सुनील ग्रोवर कहते हुए दिखते हैं कि “दुनिया में चाहे कितनी भी लैपटॉप आ जाए लेकिन जो बात पीसी में है वह किसी में नहीं है।”






