सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होममनोरंजनThe Raja Saab Trailer: 'अंतिम में क्या दिखा दिया बे…' सबसे बड़ी...

The Raja Saab Trailer: ‘अंतिम में क्या दिखा दिया बे…’ सबसे बड़ी हॉरर कहानी को ना देखें कमजोर दिल वाले, कांपे संजय दत्त और प्रभास के फैंस

Date:

Related stories

The Raja Saab Trailer: प्रभास की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों की बात करें तो द राजा साब का नाम शुमार है लेकिन इस सबके बीच रिलीज से 10 दिन पहले इसका एक और ट्रेलर जारी किया गया है। यह निश्चित तौर पर आपके दिल को दहला देने के लिए काफी है। ऐसे में प्रभास और संजय दत्त के फैंस की रूह कांप उठेगी जब वह 3 मिनट 11 सेकंड के इस ट्रेलर को देखेंगे। द राजा साब ट्रेलर ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं और अंतिम सीन को देखने के बाद यूजर्स भी यह कह बैठे कि ‘अंतिम में क्या दिखा दिया बे।’

आखिर क्यों The Raja Saab Trailer को देख फैंस को लगा झटका

Credit- T-Series

जहां तक बात करें इस द राजा साब ट्रेलर की तो यह निश्चित तौर पर आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं क्योंकि इसे देखने के बाद जहां कुछ लोग प्रभास के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे देखकर कांप उठे हैं। यूजर्स इसे फायर बताते हुए नजर आए लेकिन इस सबके बीच अंतिम सीन को देखकर लोगों के रूह कांप उठे हैं। जहां जोकर बने हुए प्रभास यूजर्स के बीच चर्चा में आ चुके हैं और इसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि अंतिम में क्या दिखा दिया।

खतरनाक लुक्स में प्रभास और संजय दत्त एक दूसरे पर भारी

जहां तक इस ट्रेलर की बात करें तो एक तरफ प्रभास का फायर लुक चर्चा में है तो दूसरी तरफ संजय दत्त के खतरनाक लुक को देखकर शायद आप हिल जाएंगे। इससे पहले उनका यह अवतार शायद ही आपने देखा होगा। कहने में कोई शक नहीं है कि प्रभास और संजय दत्त खतरनाक लुक्स के मामले में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं और इसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

9 जनवरी को रिलीज होने जा रही द राजा साब की बात करें तो यह मारुति के निर्देशन में बनने वाली फिल्म है जो पिछले लंबे समय से टाली जा रही है। इसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन इरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार जैसे सेलेब्स नजर आने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories