सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनColdplay Concert पर Anand Mahindra के पोस्ट पर मचा बवाल! जाने फैंस...

Coldplay Concert पर Anand Mahindra के पोस्ट पर मचा बवाल! जाने फैंस ने क्यों लगाई Diljit Dosanjh की क्लास?

Date:

Related stories

क्या Kangana Ranaut से मिली लताड़ के बीच Diljit Dosanjh को मिला Ajay Devgn का साथ, Hania Aamir विवाद पर मुखर हुए Son Of...

Diljit Dosanjh: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी स्टार्स को...

Coldplay Concert का क्रेज़ फैन्स से लेकर सितारों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। जहाँ हाल ही में जसप्रीत बुमराह के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज पड़ा। तो वही अब इस कॉन्सर्ट पर Anand Mahindra ने भी एक पोस्ट कर डाला। आंनद महिन्द्रा द्वारा किए गए पोस्ट पर जमकर बवाल मच गया है। और लोगो ने जमकर Diljit Dosanjh को ट्रॉल कर दिया है। आइए जानते है कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट पर आनंद महिन्द्रा के पोस्ट पर लोगो ने क्यों किया दिलजीत दोसांझ को ट्रॉल। साथ ही जानेंगे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के बारे में। तो खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Coldplay Concert पर आनंद महिन्द्रा ने किया ट्वीट

2025 के शुरूआत से ही भारत में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की धूम है। पहले मुंबई और अब गुजरात में इसके लोग दिवाने होते नज़र आ रहे है। बता दे कि 25 और 26 जनवरी को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ। शो में फैन्स के अलावा कई दिग्गज सितारे भी नज़र आए। अब इसी बीच Anand Mahindra के एक ट्वीट ने लोगो के बीच बवाल मचा दिया है। आनंद महिन्द्रा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर Coldplay Concert का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया को पता लग गचा कि भारत लाइव इन्टरटेंमेंट का नया गढ़ है। जिसके बाद लोगो ने इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए Diljit Dosanjh को ट्रॉल किया है। आइए जानते है फैन्स ने दिलजीत दोसांझ के लिए क्या कहा।

Diljit Dosanjh के इस बात पर फैन्स ने उठाए सवाल

बता दे कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट पर Anand Mahindra के पोस्ट पर फैन्स ने दिलजीत को ट्रॉल किया है। एक फैन्स ने दिलजीत दोसांझ के भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर वाले बात पर निशाना साधते हुए सवाल उठाए। फैन्स ने कहा कि Coldplay Concert को देखने के बाद समझ नही आ रहा कि दिलजीत दोसांझ ने भारत के व्यवस्था पर क्यों सवाल उठाया था। जानकारी के लिए बता दे कि Diljit Dosanjh ने अपने दिललुमिनाटी कॉन्सर्ट के बाद भारत के व्यवस्था पर सवाल उठाया था। यही वजह है कि लोग आनंद महिन्द्रा के ट्वीट पर दिलजीत पर निशाना साध रहे है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories