Tushar Ghadigaonkar Suicide: मराठी फिल्मों और सीरियल के जाने-माने नाम तुषार घाडीगांवकर की मौत की खबर ने उनके फैंस और परिजनों को तोड़ कर रख दिया है। तुषार ने शुक्रवार के दिन मौत को गले लगा लिया। मराठी एक्टर को लेकर खबरें चल रही हैं, उन्हें काम नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से वो भारी डिप्रेशन में चल रहे थे। इसी कारण Marathi Actor ने ये कदम उठाया। उनके निधन की खबर से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है।
Tushar Ghadigaonkar Suicide से टूटा मराठी फिल्म जगत में दुखों का पहाड़
Tushar Ghadigaonkar commits suicide News इस वक्त मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
Watch Post
बताया जा रहा है कि, काम ना मिलने और भविष्य की चिंता ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया था कि, उन्होने अपनी जीवन लीला को ही समाप्त कर लिया।तुषार को लेकर कहा जा रहा है कि, वो डिप्रेशन में थे। तुषार की मौत से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में दुखों का पहाड़ टूट चुका है। तुषार सिंधुदुर्ग जिले के रहने वाले थे। रूपारेल कॉलेज में वो ड्रामे और एक्टिंग के कारण काफी छाए रहते थे। तुषार के चाहने वालों को बड़ा झटका लगा है । सोशल मीडिया पर एक्टर को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
तुषार घाडीगांवकर को जिंदा रखेंगे ये सीरियल और फिल्में
तुषार घाडीगांवकर ने भले ही जिंदगी से हारकर मौत को गले लगा लिया हो। लेकिन उन्हें हमेशा उनकी प्रतिभाशाली एक्टिंग के लिए याद किया जाएगा। तुषार ने भाऊबळी, उनाड, लवंगी मिरची, मन कस्तुरी रे, झोंबिवली, सुखाच्या सरींनी, हे मन बावरे जैसी फिल्मों और सीरियल में काम किया है।