Two Much: प्राइम वीडियो पर बहुत जल्द टॉक शो टू मच लेकर काजोल ट्विंकल खन्ना के साथ आ रही है। इसकी घोषणा एक मजेदार पोस्टर के साथ प्राइम वीडियो ने की है जिसके बाद कुछ लोग ऐसे हैं जो इस पर मजे लेने लगे। हालांकि Twinkle Khanna और Kajol को एक साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड भी हैं और इस न्यू टॉक शो Two Much को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। काजोल के चुलबुले अंदाज को लेकर भी लोग चुटकी लेते हुए दिखे और उनका कहना है कि क्या टॉक शो में काजोल अपने सामने किसी और को बोलने देगी। हालांकि यह तो सिर्फ मस्ती और मजाक है।
Kajol और ट्विंकल खन्ना के एक्सप्रेशन को देख आएगा टू मच फन
प्राइम वीडियो ने एक पोस्टर शेयर करते हुए Two Much विद काजोल और Twinkle Khanna के लिए Prime Video ने लोगों को बेताब कर दिया है। जहां दोनों ही अपने एक्सप्रेशन से लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए दिखाई दे रही है। Kajol ब्लू ड्रेस में दिखाई दे रही है तो ट्विंकल येलो ड्रेस में नजर आ रही है। उनका एक्सप्रेशन कुछ ऐसा है कि आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। इसे शेयर करते हुए प्राइम वीडियो ने लिखा, “उनके टी थी है और यह टू मच है जिन्हें बहुत मिस किया जा सकता है। टू मच ऑन प्राइम जल्द आ रहा है।
Two Much को लेकर काजोल फैन ने ली चुटकी

टॉक शो टू मच को लेकर रिलीज तारीख की घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन Kajol और ट्विंकल खन्ना के फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां एक यूजर ने कहा टाइटल और होस्ट से प्यार है जो काफी मजेदार होने वाला है। एक यूजर ने कहा कि काजोल की जगह पर रवीना टंडन होनी चाहिए थी। एक यूजर ने कहा टॉक शो Kajol के साथ वह भी होस्ट के तौर पर वह किसी और को बोलने देगी क्या काफी मजेदार है।
आगे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि Two Much को लेकर मेकर्स क्या अपडेट देते हैं।