बुधवार, जनवरी 14, 2026
होममनोरंजनUorfi Javed और स्प्लिट्सविला X6 की इस कंटेस्टेंट को डबल डेट कर...

Uorfi Javed और स्प्लिट्सविला X6 की इस कंटेस्टेंट को डबल डेट कर रहा था बंदा, दशक बाद उठा पर्दा तो शुरू हुई कंट्रोवर्सी

Date:

Related stories

Uorfi Javed: कभी अजीबोगरीब फैशन सेंस तो कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर उर्फी जावेद लगातार विवादों में रहती हैं लेकिन इस तक के बीच स्प्लिट्सविला 16 में वह मिस्चिफ मेकर बनकर पहुंची है। सो शुरू होते ही वह विवादों में आ गई। दरअसल निहारिका तिवारी जो कंटेस्टेंट के तौर पर शो में दिखाई दे रही है उसके साथ हुई अपनी कंट्रोवर्सी का खुलासा खुद उर्फी जावेद ने सबके सामने कर दिया। इसके बाद बातें बनने लगी कि निहारिका ने उर्फी के बॉयफ्रेंड को किस किया था लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली है। इस बारे में एक्ट्रेस वीडियो को शेयर कर लोगों को बताती अच्छी है।

Uorfi Javed ने बताया निहारिका के साथ क्या है कनेक्शन

इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि “लोग बोल रहे हैं कि निहारिका ने मेरे बॉयफ्रेंड को किस किया तो इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है लेकिन कुछ इसी तरह का है। एक बंदा था जो हम दोनों को डबल डेट कर रहा था एक ही समय पर। यह लगभग 9 से 10 साल पहले की बात है। मैंने पता लगा लिया था क्योंकि वह लड़का बोलता था कि निहारिका उसकी बेस्ट फ्रेंड है। जिसे मैं मानने के लिए तैयार नहीं थी।” उर्फी जावेद आगे कहती है कि मैं उसे लड़के से मिली और फिर मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया।

कहां से शुरू हुई उर्फी जावेद की कंट्रोवर्सी

वहीं उर्फी जावेद ने इस बात पर जोर दिया है कि इस बात को 9 से 10 साल हो चुके हैं। इसकी शुरुआत तब हुई जब स्प्लिट्सविला X6 में मिस्चिफ मेकर उर्फी जावेद ने निहारिका को देखा और कंट्रोवर्सी की बात की। इसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग खबरें बनने लगी और एक कंटेंट क्रिएटर ने दावा किया था कि पार्टी में सबके सामने उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड को निहारिका ने किस किया था। वहीं अब वीडियो को पोस्ट कर उर्फी जावेद ने सबको सच्चाई बता दी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories