Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजनदुल्हन बनी Urfi Javed! भारी भरकम लहंगे में दिखीं हसीना तो चौंधियाई...

दुल्हन बनी Urfi Javed! भारी भरकम लहंगे में दिखीं हसीना तो चौंधियाई हेटर्स की निगाहें! आपको कैसा लगा यह ब्राइडल लुक

Date:

Related stories

Urfi Javed: उर्फी जावेद अब सिर्फ नाम नहीं रह गई है बल्कि वह एक ब्रांड बन चुकी है। जब भी अजीबोगरीब फैशन की बात आती है तो Urfi Javed का फैशन टॉक ऑफ़ द टाउन होता है लेकिन इस सबके बीच वह दुल्हन बनी हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर उनका ब्राइडल लुक चर्चा में है जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस भौचक्के रह जाएंगे। उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा। यही वजह है कि उर्फी जावेद Bridal Look को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग क्रेजी नजर आ रहे हैं और हेटर्स भी फैन हो गए हैं।

Urfi Javed के इस दुल्हन लुक में क्या है खास

दरअसल उर्फी जावेद के इस दुल्हन लुक की झलक सोशल मीडिया फैंस को दिखाई है जिसके साथ ही यह बताया गया है कि पोमग्रेनेट पिंक कलर के लहंगे में Urfi Javed ट्रेडिशनल और समकालीन टच दे रही है। इस लहंगे में ब्रोकेड के टुकड़ों और मुगल जड़ी का काम किया गया है।इसके साथ उर्फी जावेद ने क्रिस्टल से जुड़ा हुआ ब्लाउज को स्टाइल किया गया है। एक्ट्रेस माथा पट्टी और हेवी नेकलेस से इस लुक को कंप्लीट टच देती दिखीं। कहने में दो राय नहीं है कि उनका यह रॉयल लुक निश्चित तौर पर हर किसी को हैरान कर देने के लिए काफी है।

Urfi Javed Bridal Look देख नहीं हुआ लोगों को यकीन

अक्सर रिवीलिंग और अजीबोगरीब आउटफिट पहनकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद इस बार अपने दुल्हन वाले अंदाज से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। जिसने भी उन्हें देखा बस देखते रह गया और यही वजह है कि हेटर्स भी कमेंट में तारीफ करते हुए दिखे हैं। इंस्टाग्राम चैनल से इसे शेयर किया गया। स्टनिंग Urfi Javed Bridal Look आपको कैसा लगा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्फी जावेद हर्ष गुजराल के साथ जियो हॉटस्टार पर इंगेज्ड रोका या धोखा में फिलहाल नजर आ रही है और इस शो की वजह से चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories