Urfi Javed: उर्फी जावेद वह नाम जो फैंस के बीच अक्सर चर्चा में रहती है।कई दफा वजह उनकी अजीबो गरीब ड्रेस बनती है लेकिन इस सबके बीच उन पर अक्सर Botox और सर्जरी के आरोप लगाए जाते हैं। अब एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आखिर क्यों उनके चेहरे सूजे हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं झलक दिखाते हुए दुनिया भर के डॉक्टर से खास गुजारिश करती हुई दिखी है। आइए जानते हैं आखिर Urfi Javed ने ऐसा क्या कहा जो चर्चा में है। किस परेशानी से जूझ रही है उर्फी खुद ही इसकी झलकियां दिखाई है।
परेशान उर्फी जावेद ने दुनिया के डॉक्टर्स से सुनाई व्यथा

इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ Urfi Javed ने लिखा कि क्या दुनिया में कहीं कोई डॉक्टर है जो मेरा इलाज कर सकता है। मेरी एलर्जी जिस तरह से मेरा चेहरा हर सुबह सूजा होता है जिसे लोग फिलर, बोटोक्स और सर्जरी कहते हैं। मेरी आंखें सूज जाती है और यह लाल हो जाती है फिर भी मैं जिम जा रही हूं।
Urfi Javed के चेहरे का हाल देख नहीं होगा फैंस को यकीन
उर्फी जावेद की तस्वीर में आप देखेंगे कि वह कार में बैठी हुई है और जिम आउटफिट में नजर आ रही है। उन्होंने अपने इस लुक को कैप से कंप्लीट किया है और इस दौरान उनका चेहरा उतरा हुआ नजर आ रहा है। वह पहचान में नहीं आ रही है और यह उनकी परेशानी को दिखाने के लिए काफी है। जहां उनकी आंखें और चेहरे सूजे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह देखकर निश्चित तौर पर उनके फैंस को झटका लग सकता है लेकिन उसके साथ ही उन्होंने कैपश्न में अपनी परेशानी भी बताई है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो Urfi Javed हाल ही में The Traitors में नजर आई थी उन्होंने जीत दर्ज कर करण जौहर के प्राइम वीडियो शो पर कब्जा करने में कामयाब हुई है। एक समय पर उर्फी जावेद को काफी ट्रोल किया जाता था बावजूद इसके वह नफरत को भी झेलने में कामयाब रही और आज वह इस मुकाम पर है।