सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनक्या मुंबई छोड़ दिल्ली की बहू बनेगी Urfi Javed, गुपचुप शादी को...

क्या मुंबई छोड़ दिल्ली की बहू बनेगी Urfi Javed, गुपचुप शादी को लेकर जानिए एक्ट्रेस का बड़ा प्लान

Date:

Related stories

Urfi Javed: उर्फी जावेद वह नाम जो अक्सर कंट्रोवर्सी में होती है। उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोच रहे हैं। वह अपनी बात रखने में कभी भी पीछे नहीं रहती है। इस सबके बीच Urfi Javed के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल एक इंटरव्यू में उनकी जुबान फिसल गई और वह अपने सीक्रेट Boyfriend को लेकर खुलासा कर बैठी। इतना ही नहीं गुपचुप शादी को लेकर उन्होंने जो कहा वह चर्चा में है। आइए जानते हैं आखिर क्यों मुंबई छोड़ Delhi के लड़के को डेट कर रही हैं उर्फी जावेद और इस बारे में उन्होंने क्या खुलासे किए हैं।

आखिर कौन है दिल्ली का लड़का जिसे Urfi Javed कर रही है डेट

Credit- Curlytales

Curlytales को दिए गए इंटरव्यू में उर्फी जावेद बताती है कि अगर उनके पास पैसे होते है तो वह खूब खर्च करती है और उड़ा देती है। ऐसे में उन्होंने यह भी कहा कि महीने में मैं तीन चार बार बिजनेस क्लास में सफल भी करती हूं मैं Delhi जाती हूं मेरा बॉयफ्रेंड वहां रहता है। जब उनसे पूछा जाता है कि आखिर वह कौन है तो इस पर वह कहती हैं कि वह इंडस्ट्री से नहीं है। बेचारा इस सबसे दूर है। इंस्टाग्राम पर जीरो पोस्ट वाला लड़का है वह और इस दौरान वह इस बात को स्वीकार करती है कि वह दिल्ली का है। वह कहती है “मुंबई में लड़के मुझे मिले नहीं मुझे नहीं पता क्यों।”

शादी को लेकर क्या है उर्फी जावेद का प्लान

वहीं इस दौरान Urfi Javed यह भी खुलासा करती है कि उनके Boyfriend का नाम S से है लेकिन वह फेमस नहीं है। वह अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ से कहती है कि “वह काफी सही है। चिल है। अंडरस्टैंडिंग चिल और काफी फनी है। मुझे तो लगता है कि कभी-कभी जैसे कि मैं शादी भी करूंगी तो मैं कभी दुनिया को नहीं बताऊंगी। मैं कभी एडमिट ही नहीं करुंगी कि मेरी शादी हो रखी है। मेरा बच्चा हो रहा है।” ऐसे में इशारों में यह कह दिया है कि अगर उनकी शादी भी होती है तो वह किसी को नहीं बताएंगी और वह गुपचुप शादी करने वालों में यकीन रखती हैं।

Urfi Javed Boyfriend को लेकर हुए खुलासे ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर कौन है वह शख्स जिसे Urfi Javed Delhi में डेट कर रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories