Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला शायद यह जानती नहीं है कि आखिर उन्हें क्या बोलना है और कहां चुप्पी साधने में ही भलाई है। इस बार वह मीडिया को भी घसीटती हुई दिखी और यहां तक इल्जाम लगा गई कि उनके द्वारा किए गए अच्छे कामों को मीडिया पब्लिक नहीं करती है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को लेकर कुछ ऐसा कहा जो निश्चित तौर पर आपको भी हैरान कर देने के लिए काफी है। यही वजह है कि सिद्धार्थ कानन के इंटरव्यू से एक क्लिप को शेयर करते हुए खुद को ट्रेड एनालिस्ट कहने वाले केआरके यानि कमाल राशिद खान ने Urvashi Rautela को मेंटल तक कह दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

उर्वशी रौतेला की किन बातों से खिसका KRK का माथा

Urvashi Rautela के इस क्लिप को शेयर करते हुए केआरके ने कैप्शन में लिखा, “मुझे लगता है कि इस लड़की को कुछ मेंटल समस्याएं हैं। खजुराहो में 251 लड़कियों की शादी कराई इसने। उनके समारोह में पीएम और राष्ट्रपति तक शामिल हुए। अरे ऊपर वाले उठा ले मुझे उर्वशी रौतेला के इस गोले से मुझे नहीं रहना यहां पर।” दरअसल इस वीडियो में एक्ट्रेस यह कहती हुई नजर आती है कि मैं चैरिटी करती हूं अपने जन्मदिन के दिन 251 लड़कियों की शादी कराई लेकिन इसके बारे में कोई भी पब्लिकेशन नहीं डाल रहा है यह बहुत ही अनफेयर है।

Urvashi Rautela ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को लेकर किए ये सनसनीखेज दावे

उर्वशी रौतेला कहती है कि “मैंने चावल मिठाई और जलेबी सभी को खुद से परोसा है सभी मेहमानों को। प्राइम मिनिस्टर भी थे प्रेसिडेंट भी आए थे।” सोशल मीडिया पर 251 लड़कियों की शादी करवाने वाली यह बात काफी चर्चा में है। Urvashi Rautela के इस बयान कि इस फंक्शन में प्राइम मिनिस्टर और प्रेसिडेंट भी आए थे ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। ना सिर्फ KRK बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते हुए दिखे हैं।

कुछ दिनों से सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू को लेकर उर्वशी रौतेला लगातार विवादों में बनी हुई है। उन्होंने उत्तराखंड में अपने नाम के मंदिर होने का दावा किया और फिर खुद ही यह कह गई कि उनके बातों को तोड़ जरूर कर पेश किया गया। काम से ज्यादा उर्वशी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है।