Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनVidaamuyarchi Box Office Collection Day 3: Ajith Kumar दे रहे Daaku Maharaaj...

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3: Ajith Kumar दे रहे Daaku Maharaaj को टक्कर! देखें किसकी हुई टाई टाई फिश

Date:

Related stories

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3: अजित कुमार तृषा कृष्णन की फिल्म विदामुयार्ची को लेकर सिनेमाघरों में अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। जश्न से कम नहीं इस फिल्म के लिए लोगों के मन में प्यार और यही वजह है कि विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। पहले शनिवार को आखिर क्या कमाल दिखाती नजर आई अजित कुमार की यह फिल्म लव स्टोरी और एक्शन से भरपूर Vidaamuyarchi के आगे क्या घुटने टेकने पर मजबूर हो गई उर्वशी रौतेला और बालकृष्ण नंदमुरी की फिल्म डाकू महाराज? क्या तीसरे दिन की कमाई में Daaku Maharaaj की बोलती बंद हो गई है। आइए जानते हैं विदामुयार्ची कलेक्शन डे 3।

डाकू महाराज से परे Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3 में जानें Ajith Kumar का जलवा

उर्वशी रौतेला की Daaku Maharaaj से परे Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पहले शनिवार यानी विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 पर 12 करोड़ रुपए के आसपास कमाई हुई है। तमिल और तेलुगु भाषा के फैंस का प्यार देखने को मिला। खास बात यह है कि शुक्रवार की कमाई में इजाफा हुआ है और यह निश्चित तौर पर अजित कुमार के फैंस के लिए खुशी से कम नहीं है। वीकेंड Vidaamuyarchi के लिए स्पेशल रहा और यही वजह है कि कमाई में तेजी नजर आई। अब ऐसे में यह देखना एक्साइटिंग होने वाला है कि क्या रविवार को फिल्म एक बार फिर कमाल दिखाती है।

Ajith Kumar की Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 3 और डाकू महाराज में कौन पड़ा हावी

जब बात उर्वशी रौतेला की Daaku Maharaaj और अजित कुमार की विदामुयार्ची की करें तो दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर है। जहां तीसरे दिन यानि पहले शनिवार को Vidaamuyarchi ने 12 करोड रुपए छापे हैं तो Sacnilk के मुताबिक बालकृष्ण नंदमुरी की डाकू महाराज ने 12.25 करोड रुपए बटोरे थे। हालांकि विदामुयार्ची की कमाई में थोड़ी बहुत फेर बदल होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर यह फिल्म एक दूसरे पर भारी पड़ रही है। अब तक अजित कुमार की विदामुयार्ची ने 47.75 करोड रुपए की कमाई कर चुकी है.

Vidaamuyarchi और Daaku Maharaaj में अब कौन किस पर भारी पड़कर बाजी मारता है यह आगे देखना दिलचस्प होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories