Vvan- Force of the Forest: सिद्धार्थ मल्होत्रा और Tamannaah Bhatia अपने फैंस को दीवाना बनाने के लिए Vvan- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट फिल्म लेकर आ रहे हैं जो पिछले लंबे समय से लगातार चर्चा में है। वहीं इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो निश्चित तौर पर उनके फैंस की एक्साइटमेंट को दो गुना कर देने के लिए काफी है। दरअसल Vvan- Force of the Forest रिलीज तारीख को लॉक कर दिया गया है और इसको देखने के लिए आपको फिलहाल 2026 तक का इंतजार करना पड़ेगा। आइए जानते हैं आखिर कब यह रिलीज होने वाली है और इसे लेकर यूजर्स क्या कह रहे हैं।
Sidharth Malhotra और तमन्ना भाटिया के फैंस को कब मिलेगी खुशखबरी
Vvan- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट से जब से Tamannaah Bhatia का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह आग की लपटों को हाथ में लेकर घूमती हुई नजर आई वह देखने के बाद से यूजर्स इस फिल्म को लेकर हर अपडेट जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में Vvan- Force of the Forest की रिलीज तारीख बता दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक या 15 मई 2026 को दस्तक देने के लिए तैयार है। अभी इस फिल्म के लिए लोगों को 1 साल का इंतजार करना पड़ेगा। VVAN- फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट लोक कथा और थ्रिलर का कंबीनेशन होने वाला है जो रोमांच को एक अलग लेवल पर ले जाएगा।
Vvan- Force of the Forest को लेकर बढ़ी लोगों की बेचैनी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा जंगल फुसफुसा रहा है। 15 मई 2026 को फोर्स का प्रदर्शन होगा बड़े पर्दे पर रोमांच के लिए तैयार हो जाइए।
तरण आदर्श के इस पोस्ट को देखने के बाद Vvan- Force of the Forest फैंस एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे हैं। एक यूजर ने कहा किलर तो दूसरे ने कहा साउथ रीमेक। एक ने लिखा लुकिंग एक्सीलेंट तो एक ने कहा सुपर मूवी। Sidharth Malhotra और तमन्ना भाटिया की फ्रेश स्टोरी को एक साथ देखना फैंस के लिए काफी खास होने वाला है। जाहिर तौर पर लोगों के रोमांच को एक अलग-अलग पर ले जाएगा क्योंकि इसमें कहानी और किरदार के साथ-साथ स्टार कास्ट भी काफी अलग है।