सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनक्या Avneet Kaur की फिल्म Love in Vietnam के लिए वरदान बनेगा...

क्या Avneet Kaur की फिल्म Love in Vietnam के लिए वरदान बनेगा Virat Kohli पर दिया गया रिएक्शन? पहली बार लाइक पर बोलीं एक्ट्रेस

Date:

Related stories

Avneet Kaur : एक बार फिर से Virat Kohli और Avneet Kaur को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और शानदार बल्लेबाज विराट कोहली के द्वारा उनके फोटो पर किए गए लाइक पर अवनीत कौर ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बोला ‘बस प्यार मिलता रहे’। अवनीत कौर का ये बयान उनकी अपकमिंग फिल्म Love in Vietnam Trailer लॉन्चिग के दौरान आया है। जिसके बाद फैंस को लग रहा है कि, विराट कोहली पर दिया गया बयान उनकी फिल्म के लिए वरदान बन सकता है।क्योंकि विराट कोहली का धोखे से किया गया लाइक अवनीत कौर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ है।

Virat Kohli का लाइक क्या Avneet Kaur की अपकमिंग फिल्म Love in Vietnam के लिए बनेगा वरदान?

आपको बता दें, अवनीत कौर ने विराट कोहली के द्वारा फोटो लाइक किए जाने के विवाद पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।

Watch Video

उनका बयान अपनी ही 12 सितंबर को रिलीज होने वाली मूवी Love in Vietnam Trailer की लॉन्चिग के दौरान आया है। मीडिया कर्मियों ने जब उनसे Virat Kohli के लाइक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा ‘मिलता रहे प्यार, बस…और क्या बोलूं मैं.’ , इस दौरान वो काफी शरमा रही थीं। आपको बता दें, जिस फोटो के लाइक पर अवनीत कौर को लाखों फॉलोवर्स और ऐड मिले हैं, वो विराट कोहली ने किया ही नहीं था। ये तो धोखे से किसी तकनीकी खराबी के कारण हो गया था। इसके बार में क्रिकेटर ने खुद बताया था।

अवनीत कौर कौन हैं?

अवनीत कौर टीवी और बॉलीवुड के साथ-साथ सोशल मीडिया का बड़ा नाम हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 35 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अवनीत मर्दानी 2, चिड़ियाखाना, टीकू वेड्स शेरू जैसी फिल्में कर चुकी हैं। इसके साथ ही ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ और ‘अलादीन’ जैसे कई सारे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। अब 12 सितंबर को ‘लव इन वियतनाम’ नाम की उनकी फिल्म रिलीज होगी। इसमें उनके साथ शांतनु माहेश्वरी है। इस मूवी का ट्रेलर आ चुका है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories