मंगलवार, मई 14, 2024
होमहेल्थफलों में नामक डालकर खाने की आदत को तुरंत करें बाय- बाय,...

फलों में नामक डालकर खाने की आदत को तुरंत करें बाय- बाय, नहीं तो घेर लेंगी ये गंभीर बीमारियां

Date:

Related stories

Food Combination: डॉक्टरों का कहना है कि, फल हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है। इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां हमारे शरीर से दूर हो जाती हैं। ऐसे में लोग फलों का सेवन कई अलग-अलग तरीके से करते हैं। कुछ लोग इसका जूस बनाकर इसके स्वाद लेते हैं तो कुछ लोग इसकी स्मूदी बनाकर अपने शरीर को ठंडक पहुंचाते हैं। वही कुछ लोग फलों में नमक डालकर या मिर्च मसाला डालकर इसके चटकारे लेते हैं। लेकिन अगर आप भी इसी तरह की आदत को अपनाते हैं तो सावधान हो जाए।

बेहद खतरनाक होता है ये कॉन्बिनेशन

स्वाद में जबरदस्त लगने वाला यह कॉन्बिनेशन आपके सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है। इसी के साथ आपको बता दें कि क्या आपने कभी यह नोटिस किया है कि फलों पर नमक छिड़कने के बाद फल अपना पानी छोड़ देते हैं। यह पानी न्यूट्रिशनल लॉस के लिए जिम्मेदार है इसी के साथ नमक और चाट मसाला में पाए जाने वाला सोडियम शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में अगर आप भी फलों में नमक या चाट मसाला डालकर खाते हैं तो उसे अभी बंद कर दें।

Also Read: Summer Nail Care: गर्मियों में करें इन खास तरीकों से नाखूनों की देखभाल, बनें रहेंगे मजबूत और खूबसूरत

डायबिटीज और वजन बढ़ने का खतरा

फ्रूट्स में नमक और चाट मसाला डालकर खाने से कई तरह की हानिकारक समस्या हो सकती है। जिसमें वजन बढ़ना भी शामिल है। फल प्राकृतिक मिठास के लिए जाना जाता है। इस में ग्लूकोज की मात्रा भी काफी अच्छी खासी होती है, जिससे कैलोरी बढ़ती है। ऐसे में अगर आप कटे फलों पर चीनी डालेंगे तो इसमें शुगर की मात्रा और ज्यादा बढ़ जाएगी। जिससे डायबिटीज और वजन बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है। इसी के साथ नमक मसाले डालकर आप अपनी किडनी पर भी इफेक्ट डालते हैं। नमक और मसाले में पाए जाने वाले सोडियम हमारे शरीर में सोडियम लेवल को बढ़ाने के साथ किडनी पर भी बुरा असर डालता है। तभी डॉक्टर किडनी की बीमारी वाले मरीजों को बिना नमक है मसाले के फल खाने की सलाह देते हैं।

Also Read: Tongue Color Symptoms: जीभ के रंग भी खोलता है गंभीर बीमारी का राज, कैसे पहचाने खास लक्षण

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल जानकारी के रूप में लें। DNP News Network/Website/Writer इनकी पुष्टि नहीं करता है। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories