Tuesday, April 29, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलH Pylori Infection: पेट का इकलौता इन्फेक्शन जो कैंसर में बदलने में...

H Pylori Infection: पेट का इकलौता इन्फेक्शन जो कैंसर में बदलने में नहीं करता जरा देर, AIIMS के डॉक्टर से जाने पीड़ित मरीज क्या करें?

Date:

Related stories

H Pylori Infection: पेट में होने वाले इन्फेक्शन को अगर आप भी हल्के में लेते हैं तो सावधान हो जाए। क्योंकि आपकी एक गलती आपकी जान पर बन आ सकती है और आपको एक गंभीर बीमारी की तरफ ले जा सकती है।बहुत कम लोगों को पता होगा कि, पेट का एक ऐसा इन्फेक्शन भी होता है जो कि सीधे कैंसर में बदल जाता है ।इस इन्फेक्शन का नाम एच. पाइलोरी है। इस संक्रमण में पेट का सूजन हो सकता है। वहीं पेप्टिक अल्सर की समस्या भी हो सकती है। शुरुआती दौर में इसका पता नहीं चलता है लेकिन, जब यह बढ़ जाता है तब मरीज को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जैसे पेट में खराबी , खाना न पचना और दर्द रहना। यह एक इंफेक्शन है जो की एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लग सकता है। यह किसी के लार के संपर्क में आने से उल्टी या फिर मल मूत्र के संपर्क में आने से भी फैल जाता है। इस समस्या से कैसे बचे और क्या करें इसकी जानकारी एम्स की डॉक्टर प्रियंका शेहरावत दे रही है ।उन्होंने बताया है कि किस तरह से जानलेवा परेशानी से बचा जा सकता है।

H Pylori Infection में क्या करें?

एच. पाइलोरी के बारे में AIIMS की डॉक्टर प्रियंका शेरावत बता रही हैं कि , यह इकलौता ऐसा इंफेक्शन है जो कि कैंसर में कन्वर्ट हो सकता है।

इस स्थिति में मरीज को पाचन में समस्या और पेट से जुड़ी हुई कई सारी दिक्कतें होती हैं। पता न चलने पर यह आगे चल के अल्सर के बाद Cancer तक का रूप ले सकता है। इसीलिए समय-समय पर पेट में किसी भी तरह का दर्द होने पर डॉक्टर से चेकअप कराए अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपिक से भी इसका पता लगाया जा सकता है। अगर समय पर H Pylori Infection इलाज किया जाए तो यह सही भी हो जाता है ,लेकिन लापरवाही की जाए तो यह कैंसर का रूप ले लेता है। इसीलिए किसी अच्छे डॉक्टर से इसकी जांच करानी चाहिए। रिपोर्ट्स में इसके बारे में पता चल जाता है।

H Pylori Infection Symptoms and Treatment यहां जानें

H Pylori Infection की पहचान करने के लिए आपको कुछ लक्षण पर ध्यान देना होगा जैसे उल्टी आना, पेट में दर्द होना खाने का ना पचना और भूख ना लगना। यह तमाम ऐसे लक्षण है जिससे इस समस्या को पहचना जा सकता है। इसके इलाज की बात करें तो इसका इलाज उपलब्ध नहीं है। ये सबसे बड़ा चुनौती है। इस संक्रमण से बचने के लिए साफ सफाई का ध्यान रखें। गंदगी में पेशाब करने से बचे हैं या फिर मलमूत्र त्याग ने से बचें। पेट में दर्द होने या गैस की समस्या को हल्के में ना लें।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories