Saturday, April 26, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलगर्मियों में गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं, सेवन करने से पहले...

गर्मियों में गर्म पानी पीना चाहिए या नहीं, सेवन करने से पहले जानें डॉक्टर की सलाह

Date:

Related stories

Warm Water Benefits: गर्मियों के मौसम में अगर आप गरम पानी पीते हैं तो ये खबर जान लें. इससे आपको पता चल जाएगा गर्मी में गरम पानी पीना चाहिए या नहीं. इस बारे में डॉक्टर रवि गुप्ता बता रहे हैं. उनका कहना है कि, गर्मी के मौसम में गरम पानी पीना काफी लाभकारी होता है. वह बता रहे हैं ये ठंडे पानी से बेहतर होता है. वेट कम करने से लेकर बॉडी डिटॉक्स भी करता है.

Warm Water Benefits डॉक्टर से जानें

इस Warm Water Benefits बताते हुए वीडियो को dr.ravikgupta नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

वीडियो में डॉक्टर रवि गुप्ता बता रहे हैं कि, गर्मियों में गरम पानी पीना चाहिए. इसके पीने से बॉडी में जमा टॉक्सिन्स बाहर निकल आता है. ये पाचन शक्ति को ठीक रखता है. इसके साथ ही वजन कम करने में मदद करता है. इसकी मदद से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है. सुबह के वक्त निहार मुंह गर्म पानी पीने से बॉडी डिहाइड्रेशन को खत्म करने में मदद करता है. जिन लोगों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है, उन लोगों को गर्मियों में ये जरुर पीना चाहिए. डॉक्टर ने इस वीडियो में साफ कर दिया है कि, गर्मियों में गरम पानी पीना चाहिए.

फ्रिज का पानी पीने से नुकसान

गर्मी में आप गुनगुने पानी का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर को काफी फायदा होता है. वहीं, गर्मी के अगर फ्रिज का पानी पिया जाए तो वो काफी नुकसान देता है. बर्फ का पानी पीने से ब्लड वेसेल्स काफी प्रभावित होते हैं. इससे ब्लड फ्लो धीमा हो जाता है. इतना ही नहीं ये मेटाबॉलिज्म को कमजोर करता है. इसके साथ ही पाचन को भी बिगाड़ देता है. इसलिए गर्मियों के मौसम गुनगुना पानी करके पीना चाहिए.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories