Tuesday, May 20, 2025
Homeहेल्थजम्मू-कश्मीर में फूटा Mysterious Illness बम! अब तक 16 लोगों की गई...

जम्मू-कश्मीर में फूटा Mysterious Illness बम! अब तक 16 लोगों की गई जान, जांच में जुटी केंद्रीय टीम

Date:

Related stories

DMK Map Controversy: Pakistan को सौंपे गए J&K के हिस्से! सनातन को लेकर विवादों में रही MK Stalin की पार्टी पर गंभीर आरोप

DMK Map Controversy: वर्ष 2023 के दौर में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की सत्तारुढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) खूब सुर्खियों में रही थी। इस दौरान पार्टी के नेता व CM MK Stalin के पुत्र (वर्तमान डिप्टी सीएम) उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) पर सनातन धर्म (Sanatana Dharma) को चोट पहुंचाने व आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।

Mysterious Illness: जम्मू-कश्मीर से हैरान कर देने वाली खबर आई है। राज्य के राजौरी जिले के बुधल गांव में रहस्यमयी बीमारी के कारण 16 लोगों की जान जा चुकी है। दिसंबर से अब तक कई अज्ञात लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल Mysterious Illness का नाम भी पता नहीं चल पाया है। अब इस रहस्यमयी बीमारी को लेकर Central Government एक्शन मोड में नजर आ रही है।

मामले की जांच के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की विशेष टीमें Budhal Village और उसके आसपास के इलाकों में पहुंच गई हैं। इस संबंध में निजी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी कर जानकारी साझा की है।

जिसमें बताया गया है कि रहस्यमयी मौतों की जांच के लिए केंद्रीय टीम बुधल गांव पहुंच गई है। फिलहाल टीम प्रभावित परिवारों से मिलकर सभी बिंदुओं पर गौर कर रही है, ताकि संदिग्ध मौतों की गहन जांच हो सके और अज्ञात बीमारी को लेकर बताए जा रहे रहस्यों से पर्दा उठ सके।

कई मौतें रहस्यमय तरीके से हुईं

आपको बता दें कि Jammu and Kashmir में पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी गई है। कुल मिलाकर अब तक ऐसे 16 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनकी Mysterious Death हो चुकी है।

इसे लेकर क्षेत्र और राज्य के कई जिलों में डर का माहौल है। हालांकि Jammu and Kashmir Government का चिकित्सा विभाग ऐसे मामले सामने आते ही मुस्तैदी से इलाज में जुट गया है। इसके बाद भी इन मामलों से राहत नहीं मिल पाई है। सूत्रों की मानें तो इस Mysterious Illness से संक्रमित लोगों में कई लक्षण देखे गए हैं।

इनमें दर्द, उल्टी, बुखार और बेहोशी जैसे लक्षण शामिल हैं। दुख की बात यह है कि जब इन मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है, तो उनमें से कई की कुछ दिनों बाद मौत हो जाती है। मिली जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में भी एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी सेना के हाथ में

मालूम हो कि Rajouri District के बुधल गांव से आ रही दिल दहला देने वाली खबर से पूरा देश चिंतित है। इस बीच गांव की सुरक्षा की कमान Army के जवानों ने संभाल रखी है। वहीं, गांव में जरूरी सामान पहुंचाने में भी सेना के जवान जुटे हुए हैं।

इसके अलावा जांच के लिए गांव पहुंची Indian Council of Medical Research और National Centre for Disease Control की सहायता करने में राज्य के लगभग सभी विभागों की तत्परता देखी जा सकती है। इनमें जम्मू-कश्मीर का फोरेंसिक साइंस, पशुपालन और खाद्य सुरक्षा विभाग आदि शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Fatty Liver: पेट के साथ साथ दिल के लिए भी फैटी लीवर है खतरे की घंटी! इस एक काम को कर लिया तो हो सकता है समस्या का समाधान, देखें एक्सपर्ट की ओपिनियन

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories