Maha kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। संगम तट पर हर दिन लाखों लोग गंगा स्नान के लिए जुट रहे हैं। महाकुंभ मेले में देशभर से साधु-संन्यासियों के साथ श्रद्धालुओं की लंबी कतार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पूरी दुनिया में हिंदू Maha kumbh 2025 के लिए जयकारे लगा रहे हैं।
इस बीच मेले में Technology संसाधनों की चर्चा भी शुरू हो गई है। तकनीक की मदद से देश-विदेश के किसी भी कोने में बैठे लोग मेले के हर पल का लुत्फ उठा रहे हैं। बाबा, संत, महात्मा या आम लोग मेले की हर खूबसूरत तस्वीर को Microblogging sites के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। यह न सिर्फ Modern Information Revolution को बल दे रहा है बल्कि मोदी सरकार द्वारा तकनीक के प्रति किए जा रहे प्रयासों को भी दर्शा रहा है।
महाकुंभ क्षेत्र में कई मोबाइल टावर लगाए गए
महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए दूरसंचार कंपनी ने अपनी तत्परता दिखाई है। इसलिए, प्रयागराज के मेला परिसर और विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल टावरों को अपग्रेड करके लगाया गया है। ताकि किसी भी संचार माध्यम में कोई समस्या न आए।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरटेल ने Maha kumbh मेला क्षेत्र में अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़े पैमाने पर विस्तार किया है। इसमें 78 मोबाइल टावर लगाना और मौजूदा 340 साइटों को अपग्रेड करना शामिल है। इसके अलावा Telecom Companies ने सुचारू संचार के लिए 287 नई साइटें भी स्थापित की हैं।
महाकुंभ पर सूचना क्रांति का प्रभाव
20वीं सदी के अंत से शुरू हुई Information Revolution ने दुनिया को तेजी से प्रभावित किया है। इसके चलते तकनीक और संचार में तेजी से बदलाव हुए हैं। इसका जीता जागता उदाहरण आज महाकुंभ की हर गतिविधि को लेकर आ रही पल-पल की अपडेट, खबरें, रील और तस्वीरें हैं। ठीक बारह साल पहले Prayagraj में पूर्ण कुंभ का आयोजन हुआ था, उससे 12 साल पहले भी पूर्ण कुंभ का आयोजन हुआ था।
मालूम हो कि पूर्ण कुंभ हर 12 साल पर और महाकुंभ 144 साल बाद एक बार आयोजित होता है। यानी 24 साल पहले Purna Kumbh के मौके पर आयोजित मेले में बाबाओं और भक्तों के बीच एंड्रॉयड या आईओएस फोन का इस्तेमाल शामिल था। इसका जवाब होगा, बिल्कुल नहीं। इस समय भारत समेत दुनिया के कई देश सूचना क्रांति के दौर से गुजर रहा है। इसका असर यह है कि आजकल हर किसी के पास तमाम तकनीकी क्षमताओं से लैस मोबाइल फोन है।
ये भी पढ़ें: Maha kumbh की इन Reel वीडियोज से खफा हुए धीरेंद्र शास्त्री, IITian Abhay Singh और Monalisa को लेकर कही ये बातें