New Parliament Session: इन दिनों दिल्ली में 5 दिवसीय संसद का विशेष सत्र चल रहा है। इस विशेष सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पुरानी संसद में ही चली थी। जिसमें प्रधानमंत्री ने संसदीय कार्यकाल के 75 वर्ष के इतिहास को याद करते हुए सदन को संबोधित किया था। पहले से तय प्लान के अनुसार विशेष सत्र के दूसरे दिन यानि कि आज प्रधानमंत्री नए संसद भवन में सभी सासंदों के साथ प्रवेश किया। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने हाथ में संविधान को लेकर सबसे आगे व उनके पीछे-पीछे सभी सांसद नई संसद में प्रवेश करेंगे। और उसके बाद लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
पीएम बोले- पूरे भारत में आज एक नई चेतना के साथ दिख रही जागृति
पीएम मोदी ने आज सदन को संबोधित करते हुए कहा है कि मैंने लाल किले से कहा था – यही समय है, सही समय है। अगर हम एक के बाद एक घटनाओं को देखें, तो उनमें से हर एक इस बात की गवाही देती है कि आज भारत एक नई चेतना के साथ जागृत हुआ है। भारत एक नई ऊर्जा से भर गया है। यही चेतना और ऊर्जा करोड़ों लोगों के सपनों को संकल्प में बदल सकती है और उन संकल्पों को हकीकत में बदल सकती है।
देश तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा है कि मेरा विश्वास है कि आज देश सही दिशा में चल चुका है। इस दिशा में हम अपनी गति जितना बढ़ाएंगे हमें उतनी ही जल्दी अपने लक्ष्यों में सफलता हांसिल होगी। आज पूरी दुनिया इस बात को लेकर आश्वश्त है कि भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
2047 तक देश को विकसित बनाने का लिया जाएगा संकल्प
बता दें कि आज का पूरा कार्यक्रम सुबह 9:30 से शुरू हुआ था, सबसे पहले संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन किया गया था। जिसके बाद से 11 बजे से सेट्रल भवन में संसद का विशेष कार्यक्रम शुरु हो गया। जिसमें भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान में सेंट्रल हॉल में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बोलने का मौका दिया जाएगा।
संविधान हाथ में लेकर चलेंगे पीएम मोदी
उसके बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी सभी पक्ष और विपक्ष के सांसदों के साथ संविधान को हाथ मे लेकर नए संसद भवन नें पेश करेंगे। बता दें जिसके बाद लगभग 1:15 पर नए संसद भवन में लोकसभा की कार्रवाई शुरू की जाएगी और उसके बाद 2:15 पर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू की जाएगी। इसके साथ ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि आज सरकार महिला आरक्षण बिल पर सबसे पहले चर्चा कर सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।