बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होमएस्ट्रोलॉजीRashifal 3 December 2025: काले कपड़े पहनने से बचें मेष जातक तो...

Rashifal 3 December 2025: काले कपड़े पहनने से बचें मेष जातक तो तुला के लिए प्यार मिलना मुश्किल, जानिए आज का दिन शुभ है या अशुभ

Date:

Related stories

Rashifal 3 December 2025: हर दिन आपकी जिंदगी अलग-अलग मोड़ लेती है। कभी कभी दिन की शुरुआत खुशी से होती है तो कभी कुछ ऐसा सुनने को मिलता है जिसकी शायद आप कल्पना भी नहीं करते हैं। ग्रहों की चाल और दशा बदलने से मानव जीवन में हर दिन हर पल परिवर्तन आते हैं और ऐसे में 12 राशियों का योग बताया जाता है। राशिफल में भरोसा करने वाले लोग आइए जानते हैं आपका बुधवार का दिन कैसा होने वाला है। ऐसे में मेष राशि से लेकर मीन राशि तक के लिए राशिफल 3 दिसंबर 2025 में किसकी किस्मत बदलने वाली है और किसे आज बचकर रहने की जरूरत है।

मेष राशि के लिए जानें Rashifal 3 December 2025 किस्मत का हाल

राशिफल 3 दिसंबर 2025 की बात करें तो मेष राशि के जातक को आज दर्द की समस्या हो सकती है। कंधे और पीठ के दर्द से आप परेशान रह सकते हैं तो रिश्ते में आज वफादारी मिलने की उम्मीद है। आज काले रंग के कपड़े को पहनने से बचें। आपका शुभ रंग भूरा है।

वृष राशि को कहां मिलने वाला है फायदा

वृष राशि के जातक की बात करें तो आज भाग्योदय हो सकता है और सफलता आपके कदम चूमने वाली है। डायबिटीज के मरीजों के लिए आज का दिन शुभ नहीं है। पैसे की कमी नहीं रहने वाली है और रोमांटिक जीवन आपके हित में है । हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपको फायदा होगा और लेमन रंग आपके लिए शुभ है।

कैसा है मिथुन राशिफल 3 दिसंबर 2025 का दिन

जहां तक बात करें मिथुन राशि के जातक की तो राशिफल 3 दिसंबर 2025 में बिजनेस के मामले में आपके लिए फायदेमंद है। काम में सहयोगी का सपोर्ट मिलने वाला है तो परिवार के साथ मस्ती मजाक करेंगे। सूर्य नमस्कार करने से आपको फायदा मिलेगा लेकिन आज अपनी वाणी और गुस्से पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी है। गुलाबी रंग आपके लिए शुभ है।

कर्क राशि की नौकरी में बदलाव की उम्मीद

कर्क राशि के जातक की बात करें तो आज नौकरी में बदलाव के योग दिखाई दे रहे हैं। किसी शादी में एंजॉय करने के लिए आप जा सकते हैं। परिवार की याद सताएगी। हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से आपको फायदा। मिलेगा सी ग्रीन आज आपके लिए शुभ रंग है।

राशिफल 3 दिसंबर 2025 में सिंह राशि के जातक के लिए क्या है जरूरी उपाय

सिंह राशि के जातक आज परिवार के साथ घूमने के लिए जाएंगे और निजी लाइफ आपकी काफी रोमांटिक होने वाली है। ऑफिस के पॉलिटिक्स से जहां तक हो सके दूर रहे।आर्थिक तंगी की वजह से आप परेशान हो सकते है आज के दिन आप लड्डू गोपाल को मक्खन मिश्री का भोग लगाए और पीला रंग पहने इससे आपको फायदा होगा।

क्या करें बुधवार को राशिफल 3 दिसंबर 2025 में कन्या राशि

कन्या राशि आज दूसरों की सलाह को मानें क्योंकि इससे आपको बिजनेस में नुकसान होने वाला है। काम का दबाव बढ़ सकता है लेकिन अपने दोस्तों से अच्छी बातें सीखें। आज आपका दिन सुनहरा है लेकिन घर में मेहमान के आने से आप व्यस्त रहेंगे। आपके लिए हर रंग शुभ है और नवग्रह कवच का पाठ करना फायदेमंद रहेगा।

क्या करें राशिफल 3 दिसंबर 2025 में तुला राशि के जातक

तुला राशि अगर आप भविष्य के लिए कुछ सोच विचार कर रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए हितकारी है। प्यार के लिए आज आप हर मुश्किल झेलने के लिए तैयार हैं लेकिन धोख़ा मिल सकता है। आज के दिन आपको शॉपिंग करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा गरीब लोगों को भोजन दान करने से किस्मत बदल सकती है। आसमानी नीला आज आपके लिए बेहतर रंग है।

बिजनेस में कैसा है वृश्चिक राशि का दिन

वृश्चिक राशि के जातक बिजनेस के मामले में आपका राशिफल 3 दिसंबर 2025 में कठिन हो सकता है। ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले सोच लें। पूर्वजों की जमीन से फायदा मिलने वाला है। अगर आपकी शादी शुदा जिंदगी में कलह चल रही थी तो वह दूर हो सकता है। सामाजिक कार्यों में मन लगा रहेगा। क्रीम रंग आपके लिए शुभ है। सुंदरकांड का पाठ करने से फायदा हो सकता है।

धनु राशि के लिए क्या है राशिफल में किस्मत का हाल

धनु राशि की किस्मत आज बदल सकती है लेकिन पुण्य करने के लिए आप दान करें। तुलसी के पौधे में दीपक जलाने से आपको फायदा होगा। हरा रंग आपके लिए शुभ है लेकिन किसी से भी बहस करने से बचकर रहे। पढ़ाई में मन लगा रहेगा।

मकर राशि को कैसे मिलेगा आज के दिन का फायदा

मकर राशि की किस्मत की बात करें तो आज वैवाहिक जीवन काफी खुशनुमा रहने वाला है और आपको धन लाभ के भी योग दिखाई दे रहे हैं। माता-पिता के साथ बेवजह बहस करने से बचें क्योंकि उनके साथ रिश्ता आपके लिए सफलता के द्वार खोल सकता है। हनुमान मंदिर में जाकर आशीर्वाद ले और गुलाबी रंग के कपड़े धारण करें।

कहां है राशिफल 3 दिसंबर 2025 में कुंभ राशि को परेशानी

कुंभ राशि के जातक आज मां का दिल दुखाने से बचें। अपनी वाणी पर संयम बरतना बेहद जरूरी है। घर में केला या बेल का पौधा लगाने से आपको फायदा मिलेगा तो इसके अलावा आज का शुभ रंग सा गुलाबी है। शादीशुदा जिंदगी खुशनुमा रहने वाला है लेकिन सिर और पेट की दर्द से आप परेशान रह सकते हैं।

मीन राशि के लिए कौन सा रंग है आज के राशिफल में शुभ

मीन राशि के जातक के लिए राशिफल 3 दिसंबर 2025 में आपको प्यार में धोखा मिल सकता है लेकिन आज रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं। शरीर में दर्द की समस्या बनी रहेगी लेकिन आप आज परिवार के लिए कुछ ऐसा करेंगे जिसकी वजह से सब आपसे प्यार करेंगे। लाल रंग आज आपके लिए शुभ है गरीबों को भोजन करवाने से फायदा होगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories