Salman Khurshid: इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम का है। जिसमें एंकर उनसे मनीष तिवारी की किताब में कही गई बातों को लेकर सवाल पूछता है। इसके जवाब में ‘Sunrise over Ayodhya’ के लेखक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान विवादित आता है। जिसके लिए अब कांग्रेस पार्टी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग अब कांग्रेस की संस्कृति पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच Salman Khurshid के वायरल बयान पर कांग्रेस आलाकमान का बयान आना बाकी है।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता की आलोचना
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रोफेसर और राजनीतिक विशेषज्ञ भीकू म्हात्रे लिखते हैं, “यही कांग्रेस की असली संस्कृति है। चोली के पीछे क्या है? वह पूछा नहीं जाता। यह घिनौना आदमी… सलमान खुर्शीद यूपीए सरकार में भारत के विदेश मंत्री थे।” दरअसल, Viral Video निजी न्यूज़ चैनल ‘News 18 India’ के कार्यक्रम चौपाल का है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद शिरकत करते नज़र आ रहे हैं। ‘News18 India Chaupal’ को अमिश देवगन होस्ट करते दिख रहे हैं।
Salman Khurshid का विवादित बयान
आपको बता दें कि ‘News18 India Chaupal’ के बीच में अमिश ने सलमान खुर्शीद से पूर्व कांग्रेस नेता मनीष द्वारा लिखी गई किताब ’10 फ्लैश प्वाइंट्स: 20 इयर्स’ में उठाए गए मुद्दों पर सवाल पूछे। इन कार्यक्रमों में अमीश मनीष की किताब की बातें दोहराते हैं जिसमें वे सलमान से कहते हैं कि “भारत को 26/11 हमले के बाद कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी। यह संयम नहीं बल्कि कमजोरी है। आप तत्कालीन सरकार में मंत्री भी थे।”
इसके जवाब में Salman Khurshid कहते हैं कि ”कार्रवाई हुई है। मैं विदेश मंत्री था। हर चीज़ नहीं दिखाई जा सकती। चोली के पीछे क्या है? यह पूछा नहीं जाता, समझे?” मालूम हो कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अपनी पुस्तक ’10 Flashpoints 20 Years’ में 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए मनमोहन सरकार की आलोचना की है।
ये भी पढ़ें: क्यों कांग्रेस Donald Trump की इंडिया को दी गई 21 मिलियन USAID पर हो रहा BJP पर हावी? नया खुलासा जानकर चौक जाएंगे आप