Tuesday, May 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलआज ही ट्राई करें ये शानदार Angur Ki Sabji, आसान रेसिपी से...

आज ही ट्राई करें ये शानदार Angur Ki Sabji, आसान रेसिपी से मिलेगा बेहतरीन और लजीज स्वाद

Date:

Related stories

चिलचिलाती गर्मी में शिमला जैसा मज़ा देगी Chai Thandai , फटाफट नोट करें Recipe

Chai Thandai Recipe: गर्मियों के मौसम में ले चाय की ठंडाई का मजा। आज तक आपने काफी सारे शेक और जूस पीएं होंगे ,तो इस बार यह रेसिपी ट्राई करें।

गर्मियों में पति को करना है खुश, तो झटपट बनाएं Kacche Aam Ki Kadhi , देखें आसान Recipe

Kacche Aam ki Kadhi Recipe : अक्सर आपने कढ़ी को अलग-अलग तरह से बनाकर खाया होगा । यह कढ़ी केवल कच्चे आम से ही बनाई जाती है।

Chicken Shami Kebab: इफ्तार की पार्टी में ट्राई करें यह लाजवाब रेसिपी, त्यौहार का जश्न होगा दोगुना

Chicken Shami Kebab: आप इफ्तार की पार्टी में चिकन शामी कबाब का लुत्फ उठा सकते हैं। यह आपकी फैमिली और दोस्तों को खूब पसंद आएगी और दावा है कि वे आपके कुकिंग स्किल्स के दीवाने हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप इस आसान रेसिपी को घर में बना सकते हैं।

Angur Ki Sabji Recipe: अंगूर वह फल है जो अब मार्केट में मिलना शुरू हो गया है और लोग इसे खाना भी खूब पसंद करते हैं। लोग इस फल को खाते तो हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस फल से आप टेस्टी सब्जी भी बना सकते हैं। अगर आप भी अंगूर की टेस्टी सब्जी खाना चाहते हैं तो वह आप घर में फटाफट बना सकते हैं। खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है और आप इसे घर पर जल्दी से बना सकते हैं। दावा है कि यह सब्जी आपके घर के लोगों से लेकर मेहमानों और बच्चों को भी खूब पसंद आएगी तो आइए जानते हैं क्या है खास रेसिपी।

अंगूर की सब्जी बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री

सामग्री मात्रा
अंगूर1 कप
पनीर कद्दूकस2 टेबलस्पून
चीनी1 टीस्पून
जीरा1 टीस्पून
नमकस्वादानुसार
टमाटर2
ड्राई फ्रूट्सडेढ़ टेबलस्पून
धनिया पाउडर1 टेबलस्पून
लाल मिर्च पाउडर1 टीस्पून
हल्दी पाउडर1/4 टीस्पून
हरा धनियाआवश्यकतानुसार
अदरकआवश्यकतानुसार
हरी मिर्च1
ऑइल2 टेबलस्पून

Also Read: Myeloma: जोड़ों में दर्द को इस महिला ने किया इग्नोर तो जानलेवा साबित हुई यह ‘साइलेंट’ बीमारी

अंगूर की सब्जी बनाने की विधि:-

  • सबसे पहले एक कड़ाही लें और उसमें ऑयल डालकर गर्म कर दें।
  • अब इसमें ड्राई फ्रूट को दो मिनट तक फ्राई कर निकाल ले न।
  • कड़ाही में तेल डालें और गर्म होने पर जीरा भून लें।
  • अब हरी मिर्च और अदरक (कद्दूकस) डालकर 30 सेकेंड तक भून लें।
  • आगे इसमें टमाटर की प्यूरी डालें और लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।
  • अब थोड़ी तक पकने के बाद इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर डालकर मिला लें।
  • कुछ देर तक चलाने के बाद अब इसमें चीनी, ड्राई फ्रूट और नमक डाल दें और मिला लें।
  • स्पेशल टच के लिए इसमें हरा धनिया डाल दें।
  • अब अंगूर डालें और दो से तीन मिनट तक पकने दें।
  • जब अंकुर पाक जाए तो इस सब्जी को आधे तक मैश कर लें।
  • करीब 5 मिनट बाद सब्जी पककर तैयार है और अब इसमें गर्मागर्म सर्व करें।

Also Read: भारत में George Soros के निशाने पर PM Modi, लोकतांत्रिक ढांचे पर वार करने की बात को लेकर कांग्रेस ने भी लगाई लताड़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories