Wednesday, March 19, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलHoli 2025: 'होली है' से लेकर पिचकारी मेहंदी डिजाइन तक! रंगों से...

Holi 2025: ‘होली है’ से लेकर पिचकारी मेहंदी डिजाइन तक! रंगों से हटके 10 मिनट में इस तरह हाथों को सजाएं

Date:

Related stories

Holi 2025: होली 2025 के मौके पर महिलाओं के बीच रंगोली के साथ-साथ मेहंदी लगाने का खुमार देखा जाता है। रंगों के इस त्यौहार में मेहंदी का अगर तड़का लगे तो इसका अलग ही रंग चढ़ता है। महिलाओं के लिए त्यौहार का खुमार और खुशियां बढ़ जाती है क्योंकि मेहंदी लगाने के लिए महिला अवसर का इंतजार नहीं करती। अगर आप भी Holi 2025 पर पिचकारी वाले Mehndi Design को लगाना चाहती हैं तो इन डिजाइंस को बिना सोचे कॉपी कर सकती हैं जो आपके सेलिब्रेशन में एक अलग अंदाज और टच जोड़ने के लिए परफेक्ट चॉइस है।

पिचकारी वाली मेहंदी को आप करें होली 2025 पर कॉपी

Holi 2025 के मौके पर आप हैप्पी होली और पिचकारी वाली इस मेहंदी डिजाइन कॉपी कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर काफी खूबसूरत और यूनिक डिजाइन है। यह आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी है। अगर कुछ हटके आजमाना चाहती हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं।

हैप्पी होली Mehndi Design को करें ट्राई

आप इस तरह से सिंपल और क्यूट हैप्पी होली मेहंदी डिजाइन को भी अपने हाथों पर सजा सकती हैं जो निश्चित तौर पर हाथों की खूबसूरती और आपके त्यौहार में जबरदस्त टच देने के लिए काफी है। मेहंदी के डिजाइन को कॉपी करें।

Holi 2025 पर होली है Mehndi Design भी है खूबसूरत

अगर आप होली के मौके पर इस तरह से होली है मेहंदी डिजाइन लगाती हैं तो यह निश्चित तौर पर आपके हाथों के साथ-साथ सबके बीच एक अलग ट्रेंड लाने के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है। ऐसे में आप बिना सोचे इन मेहंदी डिजाइंस को ट्राई करें। खास बात यह है कि इसे आप फटाफट लगा सकती हैं।

राधा कृष्ण मेहंदी डिजाइन को Holi 2025 पर करें कॉपी

अगर आप राधा कृष्ण की तरह इस मेहंदी डिजाइन को होली के मौके पर कॉपी करती हैं तो यह निश्चित तौर पर आपके हाथों की खूबसूरती बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह देखने में कठिन है लेकिन आप इसे लगाएंगी तो सबकी नजर आप पर होगी।

गुलाल खेल रहे राधा कृष्ण की Holi 2025 पर मेहंदी डिजाइन

राधा कृष्ण को गुलाल खेलते हुए Mehndi Design देखकर ही काफी खूबसूरत लग रही है। अगर आप इसे अपने हाथों पर सजाएंगी तो निश्चित तौर पर सब तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories