रविवार, जनवरी 11, 2026
होममनोरंजनLohri 2026: क्रिश्चियन दुल्हन बनी नूपुर सेनन के इन 5 हेयरस्टाइल को...

Lohri 2026: क्रिश्चियन दुल्हन बनी नूपुर सेनन के इन 5 हेयरस्टाइल को करें कॉपी, देसी लुक में लग सकती हैं पटाखा

Date:

Related stories

Kriti Sanon ग्लोइंग चेहरे के लिए सुबह-सुबह करती हैं ये काम, 35 की उम्र में ऐसे दिखती हैं जवान

Kriti Sanon: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टेलेंटेड एक्ट्रेस...

Lohri 2026: लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन के साथ कृति सेनन की बहन शादी कर चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिल रही है। क्रिश्चियन दुल्हन बनी नूपुर के व्हाइट लुक ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी लेकिन क्या आपको पता है कि नूपुर चैनल का हेयरस्टाइल हर बार टॉप ऑफ द टाउन रहता है। अपने वेडिंग लुक से चर्चा में आई नूपुर सेनन के हेयर स्टाइल की बात करें तो हर बार वह इसके साथ एक्सपेरिमेंट करने को लेकर जानी जाती है। लोहड़ी 2026 के मौके पर आप उनके हेयर स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं जो परफेक्ट है।

Lohri 2026 के लिए बेस्ट है हाफ क्लच हेयरस्टाइल

नुपुर सेनन के वेडिंग लुक की बात करें तो उन्होंने ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन को स्टाइल किया लेकिन इस बार अपनी हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने कुछ ऐसा किया जो चर्चा में है। हाफ क्लच हेयर स्टाइल को आप भी लोहड़ी 2026 के लिए कॉपी कर सकती हैं जो इंडियन आउटफिट पर काफी जचने वाली है।

बन हेयरस्टाइल को कर सकते हैं ट्राई

मकर संक्रांति के मौके पर लो बन हेयरस्टाइल को गजरे के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो दिखने में काफी खूबसूरत लगने वाला है। इंडियन आउटफिट के साथ निश्चित तौर पर यह हेयर स्टाइल खूब जचेगा और इसके साथ आप मिडल पार्ट मांग कर रखें।

फ्रंट हेयरस्टाइल भी है नूपुर सेनन का एवरग्रीन

आप इंडियन आउटफिट के साथ इस तरह से हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं जहां मिडल पार्ट में नूपुर ने दोनों साइड आगे की तरफ से चोटी कर लें। सॉफ्ट कर्ल हेयर स्टाइल को टच देती दिखी जो लोहड़ी 2026 के लिए परफेक्ट है।

साइड चोटी भी है लोहड़ी 2026 के लिए परफेक्ट

अगर आप इंडियन आउटफिट के साथ नूपुर सेनन की तरह साइड चोटी करती हैं और उसे हेयर एसेसरीज के साथ ट्राई करती हैं तो यह परफेक्ट है। लोहड़ी 2026 के मौके पर आप इंडियन आउटफिट के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं जिसे देखकर सब की निगाहें आप पर होंगी।

हाफ अपर बन हेयरस्टाइल भी है लोहड़ी 2026 के लिए बेस्ट

लोहड़ी 2026 पर आप नूपुर सेनन की तरह अपर हाफ बन हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं जो इंडियन आउटफिट पर काफी खूबसूरत दिखने वाला है। लोहड़ी 2026 के लिए आप इस हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories