मंगलवार, अप्रैल 16, 2024
होमलाइफ़स्टाइलअब पार्लर के खर्चे को कहें 'बाय', घर पर इस तरह आसानी...

अब पार्लर के खर्चे को कहें ‘बाय’, घर पर इस तरह आसानी से करें Manicure और Pedicure

Date:

Related stories

Manicure and Pedicure: चेहरे की तरह हाथ और पैर के नाखूनों की भी केयर करना काफी जरूरी है। इसके लिए महिलाएं पार्लर तक जाती हैं। मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाने के लिए पार्लर में उन्हें काफी खर्च भी करने पड़ते हैं लेकिन आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि आप अपने हाथों की देखभाल घर बैठे भी कर सकते हैं। यहां हम आपको घर में बैठकर मैनीक्योर और पेडीक्योर करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार है। ऐसे में आपके पार्लर के खर्चे बचेंगे और आप अपने हाथों की उंगलियों की देखभाल कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं आप कैसे कर सकते हैं घर पर मैनिक्योर और पेडीक्योर

मैनीक्योर के लिए समान

  1. नेल पॉलिश रिमूवल
  2. रुई के गोले
  3. नेल बफर
  4. नेल क्लिपर
  5. हाथों का मॉइस्चराइजर
  6. नाखूनों के लिए एक बेसबेस कोट
  7. क्यूटिकल पुशर एंड निप्पर
  8. क्यूटिकल रीमूवर या क्यूटिकल क्रीम
  9. नेल पॉलिश
  10. एक क्लियर या ट्रांसपैरेंट नेल कोट

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 आदतों की वजह से महिलाएं उठाती हैं सबसे ज्यादा नुकसान, टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़

इस तरह करें घर पर मैनीक्योर

  • सबसे पहले रुई के गोले को लेकर नेल पॉलिश रिमूवर की मदद से आप अपने नाखूनों को साफ कर लें।
  • अब आप नेल क्लिपर की मदद से अपने नाखूनों को नया शेप दें जो आपके मन मुताबिक हो सकता है।
  • एक बड़ा कांच का कटोरा लें और इसे गुनगुना पानी से भर दें और इसमें क्लींजर मिलाएं।
  • अब अपनी उंगलियों को इस पानी में करीब 3 मिनट तक डुबो कर रखें। अब क्यूटिकल क्रीम से अपने नाखून को हल्के हाथों से मसाज कर सकते हैं जो आपके नाखूनों को मैनीक्योर करने में सबसे ज्यादा कारगर साबित होगा।
  • अब हाथों पर मॉइश्चराइजर लगाकर मसाज करें।
  • अगले स्टेट में आप नाखूनों के लिए एक बेसकोट लगा सकती हैं और इसके बाद आप अपने नाखूनों को नए नेल पेंट से सजा सकती हैं।

पेडीक्योर करने के लिए चाहिए ये समान

  • एक टब हल्का गर्म पानी
  • एक अच्छा फुट स्क्रब
  • प्यूमिक स्टोन / फुट फाइल
  • नेल स्क्रबर
  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • नेल क्लिपर
  • क्यूटिकल पुशर
  • एप्सम सॉल्ट और शैम्पू
  • नेल फाइल, नाखून घिसने के लिए
  • क्यूटिकल क्रीम
  • मॉइस्चराइजर
  • कॉटन पैड
  • एक साफ तौलिया

पेडीक्योर के ये स्टेप्स करें फॉलो

पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले अपने नाखूनों से नेल पेंट को हटा दें। इसके लिए आप सबसे पहले कॉटन और नेल पेंट रिमूवर लें और इसकी मदद से अच्छे से नेल पॉलिश को साफ करें।

नाखूनों को दें शेप और फाइल

सबसे पहले नाखून को अच्छे से काट लें और इसे अपने मन मुताबिक शेप दें। यह जरूरी नहीं है कि आप किसी के नेल शेप को फॉलो कर सकती हैं। आप चाहे तो इसे अपने अनुसार शेप दे सकती हैं और इसे फाइल कर सकती हैं।

हल्के गर्म पानी में डूबोकर रखें पैर

एक टब को हल्के गर्म पानी से भर लें और अब इसमें एप्सम सॉल्ट या माइल्ड क्लींजर को डाल दें आप चाहे तो इसकी जगह पर शैंपू या फिर नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने पैर को करीब 15 मिनट तक इस पानी में डुबोकर रख दें वही इसे अच्छी तरह से तौलिये से साफ कर लें।

पैरों को करें स्क्रब

आप अपने पैरों को यानी उंगलियों से लेकर तलवे तक को स्क्रब करें और लगभग 10 से 15 मिनट तक मशाल देते रहें।

मॉइश्चराइजर से करें मसाज

इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद अब आप अपने पैरों की उंगलियों पर मॉइश्चराइजर की मदद से मसाज करें। यह आपके पेडीक्योर को खास टच देने में कारगर है।

करें नेल पॉलिश

अब अंत में आप अपने पैरों को नेल पॉलिश से अलग लुक दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें: कभी Vicky Kaushal के लिए यह बॉलीवुड एक्ट्रेस पति को तलाक देने के लिए थी तैयार, इन हसीनाओं संग भी उड़ी अफेयर्स की अफवाहें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories