Navaratri 2025: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है और इस खास दिन पर अगर आप रॉयल ब्लू रंग के कपड़े पहनते हैं तो इससे माता दुर्गा आपसे खुश होती है। अगर आप भी मां चंद्रघंटा को खुश करना चाहती हैं लेकिन क्या पहने इसे लेकर कन्फ्यूज है तो बॉलीवुड हसीनाओं के पास रॉयल ब्लू का एक जबरदस्त कलेक्शन है। इसे आप बिना सोचे ट्राई कर सकती हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि नवरात्रि पर आप पर सबकी नजरें टिक जाएंगी और दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ तक को आप कॉपी कर सकती हैं।
Navratri 2025 पर जॉर्जेट साड़ी में कैटरीना कैफ को करें कॉपी

आप नवरात्रि 2025 के मौके पर कैटरीना कैफ की तरह रॉयल ब्लू साड़ी को कॉपी कर सकती है जो वाकई काफी खूबसूरत है। जॉर्जेट साड़ी ना सिर्फ पहनने में आपको आरामदायक लगने वाला है बल्कि इसे देखकर किसी की भी नजरे नहीं हटेगी। ऐसे में बिना सोचे समझे आप इसे बिंदी के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
सिल्क साड़ी में दीपिका पादुकोण को करें कॉपी

सिल्क साड़ी में आप भी खूबसूरत लगने वाले हैं अगर आप नवरात्रि 2025 के मौके पर दीपिका पादुकोण के इस स्टाइल को कॉपी करें। यह सच है कि इस रॉयल ब्लू साड़ी में आप वाकई रॉयल नजर आएंगी और सब आपके स्टाइल के कायल हो जाएंगे।
आलिया भट्ट स्टाइल नवरात्रि 2025 पर खुद को करें तैयार

रॉयल ब्लू लहंगा भी नवरात्रि के तीसरे दिन के लिए बेस्ट है जिसे आप मंदिर या गरवा नाइट के लिए ट्राई कर सकती हैं।तीसरे दिन के लिए आप आलिया भट्ट की तरह झुमके और बिंदी को लगा सकती हैं।
कियारा आडवाणी की तरह पहने शिमर साड़ी

कियारा आडवाणी की तरह रॉयल ब्लू लुक को ट्राई कर सकते हैं जिसके आप स्टाइलिश दिख सकती हैं। उन्होंने शिमर साड़ी को कॉन्फिडेंसली कैरी करती हुई दिखी है। यह आपके नवरात्रि पार्टी के लिए भी बेस्ट है और इसके साथ आप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती है। सिर्फ इयररिंग से आप इस लुक में खास ट्विस्ट दे सकती हैं।
जाह्नवी कपूर की तरह रॉयल ब्लू लुक को करें ट्राय

जाह्नवी कपूर स्टाइल में रॉयल ब्लू साड़ी को ट्राई कर सकती है जो देखने में जितनी खूबसूरत है उतना ही आपको रॉयल लुक देगा। अगर आप इसे बड़े इयररिंग्स और हैवी नेकलेस के साथ स्टाइल करती हैं तो यह गजब लगेगा।