Navratri 2025: 10 दिनों के बाद गुरुवार को नवरात्रि का त्यौहार खत्म होने वाला है और दशहरे के मौके पर मां अंबे की विदाई होने वाली है। इस दौरान आप सज संवरकर कर मां दुर्गा को विदा करें ताकि साल भर उनकी कृपा आप पर बनी रहे। अगर आप भी इस बात को लेकर सोच में पड़ गए कि आखिर कैसे आप इस खास दिन पर तैयार हो। आइए देखते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ लुक्स जिसे आप कर सकती हैं दशहरे के मौके पर कॉपी और आप सबसे हटके नजर आएंगी। दीपिका पादुकोण से लेकर जाह्नवी कपूर तक के पास एक गजब स्टाइल है जो आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
दीपिका पादुकोण स्टाइल में आप हो सकती हैं तैयार

दीपिका पादुकोण की तरह लाल साड़ी को आप स्टाइल कर सकती हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है और बन हेयरस्टाइल के साथ अगर आप इसे ट्राई करती है तो सबकी नजर दशहरे के मौके पर आप पर होगी। 10 दिनों का पावन पर्व की समाप्ति अगर फैशनेबल हो तो क्या कहना और ऐसे में दीपिका पादुकोण इंस्पिरेशन बन सकती है।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी लुक है दशहरा के लिए बेस्ट

जाह्नवी कपूर का यह अंदाज भी आपको काफी पसंद आएगा क्योंकि दशहरा के लिए इससे बेहतर लुक आपको नहीं मिल सकता। स्टाइल के साथ-साथ खूबसूरती का तड़का अगर आप लगाना चाहती हैं तो कुछ इस तरह से आप अपने आप को तैयार करें। निश्चित तौर पर इसे देखकर सबकी नजर आप पर रहने वाली है।
कृति सेनन का स्टाइल Navratri 2025 पर करे कॉपी

कृति सेनन के इस साड़ी लुक को आप ट्राई कर सकती हैं जो वाकई काफी जबरदस्त है। कलरफुल साड़ी में आप नवरात्रि के त्यौहार को और भी पावन बना सकती हैं। दशहरे के मौके पर आप अगर इस तरह से तैयार होती है तो निश्चित तौर पर कृति सेनन की कॉपी आप लग सकती हैं।
आलिया भट्ट का स्टाइल दशहरा 2025 के लिए है बेस्ट

आलिया भट्ट की तरह आप सिल्क साड़ी को दशहरे पर स्टाइल करें जो आपको रॉयल और क्लासी लुक देने के लिए बेस्ट है। कहने में कोई शक नहीं है कि इसे देखकर सब आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। साटिन सिल्क फैब्रिक में अगर आप व्हाइट प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल करती हैं तो सबकी नजर आप पर रहने वाली है। नवरात्रि के मौके पर यह सबसे हटके है।
सान्या मल्होत्रा की तरह ऑर्गेनजा साड़ी को करें स्टाइल

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के पास एक गजब फैशन सेंस है आप भी इसे कॉपी कर सकती है। ऑफ व्हाइट कलर में ऑर्गेनजा साड़ी को आप कॉलर स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी तो निश्चित तौर पर सब आपको देखते रह जाएंगे। यह लुक देख सब आपके कायल हो जाएंगे।