बुधवार, अक्टूबर 1, 2025
होमलाइफ़स्टाइलFashionNavratri 2025: नवमी पर बैंगनी रंग पहन सिद्धिदात्री मां से लें आशीर्वाद,...

Navratri 2025: नवमी पर बैंगनी रंग पहन सिद्धिदात्री मां से लें आशीर्वाद, हिना खान ही नहीं इन एक्ट्रेस को कर सकती हैं फॉलो

Date:

Related stories

Navratri 2025: नवरात्रि के नौवे दिन में सिद्धिदात्री मां की पूजा अर्चना की जाती है और इस तरह उन्हें खुश करने के लिए भक्तजन उन सभी उपायों को करते हैं जिससे मां का आशीर्वाद मिल सके। ऐसे में नवरात्रि के 9वें दिन पर आप बैंगनी रंग के इन कपड़े को स्टाइल कर सकते हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है। ये आपको ट्रेडिशनल वाइब देने के लिए काफी है। आप हिना खान से लेकर आलिया भट्ट को कॉपी कर सकती हैं जिनके लुक्स पर लोग अक्सर ही मर मिटने के लिए तैयार होते हैं। आइए देखते हैं ट्रेडीशनल आउटफिट जो वाकई काफी खूबसूरत है।

आलिया भट्ट का अनारकली लुक है वाकई काफी जबरदस्त

आलिया भट्ट की तरह गोल्डन टोन में बैगनी रंग के एंब्रॉयडरी वर्क अनारकली कुर्ता सेट को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। हाफ क्लच हेयर स्टाइल और इयररिंग्स से एक्ट्रेस अपने लुक में चार चांद लगा रही है जो किसी के भी दिल को जीतने के लिए काफी है। नवरात्रि के 9वें दिन पर आप बिना सोचे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

हिना खान का बैगनी लुक है खास

खूबसूरत एक्ट्रेस की बात करें तो लिस्ट में हिना खान का नाम शुमार है और उनके इस बैंगनी लुक को आप चाहे तो नवरात्रि पर ट्राई कर सकते है। हैवी वर्क ब्लाउज के साथ मिनिमम जरी वर्क में लहंगे को सिंपल दुपट्टे के साथ कैरी कर रही हिना का की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को चोकर के साथ-साथ मांग टीका से कंप्लीट करती नजर आई।

क्रॉप टॉप लॉन्ग स्कर्ट में कृति सेनन के लुक को कर सकती हैं कॉपी

नवरात्रि 2025 के लिए नवमी पर आप कृति सेनन के इस लुक को कॉपी कर सकती है जहां वह बैंगनी क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट में खूबसूरत नजर आ रही है। प्लन्जिंग ब्लाउज के साथ स्टाइलिश स्लीव में इस आउटफिट की खूबसूरती देखने लायक है। मिनिमम मेकअप के साथ नो एक्सेसरीज से खास बनाया है।

नवरात्रि 2025 पर अनन्या पांडे का बैंगनी लुक भी है स्टाइलिश

आप अगर स्टाइलिश क्वीन दिखना चाहती है तो नवरात्रि पर हॉल्टर नेकलाइन हैवी मिरर वर्क ब्लाउज को सिंपल साड़ी के साथ ट्राई कर सकती है। बन हेयर स्टाइल और स्टाइलिश इयररिंग्स से अनन्या ने इस लुक में चार चांद लगाया है।

हेवी वर्क साड़ी में दीपिका पादुकोण की तरह हो तैयार

दीपिका पादुकोण की साड़ी ने सोशल मीडिया पर खूब सनसनी मचाई थी जहां वह बैंगनी कलर के हैवी वर्क साड़ी में पोज देती दिखी थी। हेवी वर्क ब्लाउज के साथ चौड़े पट्टी वाले इस साड़ी लुक फैंस का दिल जीत लिया। बन हेयर स्टाइल के साथ चोकर और इयररिंग्स से वह लुक में चार चांद लगाती दिखी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories