Tuesday, March 25, 2025
Homeख़ास खबरेंरोड एक्सीडेंट या 'अकाल मृत्यु' से है बचना, तो जरूर सुनें Premanand...

रोड एक्सीडेंट या ‘अकाल मृत्यु’ से है बचना, तो जरूर सुनें Premanand Maharaj की ये सलाह! धन्य हो जाएगा जीवन

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: इस दौर में सड़क पर वाहनों से चलना भी सरल नहीं रहा है। कब कौन व्यक्ति काल-कवलित हो जाए और यम-दरबार से उसका बुलावा आ जाए, इसके बारे में कोई नहीं जानता। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें सड़क पर दुर्घटना के कारण होने वाली अकाल मृत्यु का डर सताता है। ऐसे लोगों के लिए गुरु प्रेमानंद महाराज ने खास उपाय सुझाया है। यदि आप चाहें तो Premanand Maharaj द्वारा सुझाए गए उपाय को सुनकर काल-कवलित होने की आशंका से मुक्ति पा सकते हैं। तो आइए हम आपको प्रेमानंद महाराज के विचारों से अवगत कराते हैं।

गाड़ी चलाते वक्त गुरु Premanand Maharaj की इन बातों का रखें ध्यान

गुरु प्रेमानंद महाराज के समक्ष प्रश्न आता है कि आज-कल बहुत सारे एक्सीडेंट केस बढ़ गए हैं। लोग ट्रैफिक में या आपस में भिड़ गए तो उसका मुख्य कारण है नशा युक्त होकर गाड़ी चलाना और एक बहुत तेज गाड़ी चलाना। इससे खुद की जान पर भी खतरा हो जाता है और किसी के ऊपर भी गाड़ी चढ़ सकती है। इस स्थिति से कैसे निपटें? Premanand Maharaj इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि “इसको हमारी आध्यात्मिक भाषा में प्रमाद स्थिति कहते हैं। प्रमाद स्थिति एक तमोगुण से आती है और एक शराब पीने से आती है। हमें लगता है कि जितने ड्राइवर जन सोचते हैं कि हम शराब पीकर के सफलता पूर्वक गाड़ी चला लेंगे, यह बहुत बड़ी गलत धारणा है।”

Premanand Maharaj आगे कहते हैं कि “उनको जहां जाना है उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें बुद्धि प्रवीण चाहिए। यदि आप शराब पिए हैं, फिल्मी गाना चल रहा है और रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं और अचानक गाड़ी को कंट्रोल करना पड़े, तो इतनी रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं कि कंट्रोल कर ही नहीं पाएंगे। ऐसी स्थिति में आप खुद भी मरेंगे और दूसरों को भी मारेंगे। हमारी प्रार्थना है जो भी गाड़ी चलावे, चाहे वह अपने रिश्ते-नातेदारी जा रहे हो या बड़े-बड़े ट्रक आदि के ड्राइवर हो। भले थोड़ा समय लग जाए, लेकिन धैर्य-पूर्वक आप रफ्तार उतनी ही बढ़ाएं जितनी हमारी सरकार निर्धारित करती है।

प्रेमानंद महाराज की लोगों से खास अपील

वाहन चलाने वालों से Premanand Maharaj खास अपील करते हुए कहते हैं कि “मोबाइल से बातचीत मत करो, क्योंकि मोबाइल से सुनने में एक वृत्ति लगती है। वहीं एक बोलने में लगती है, तो हमारी जो लक्ष्य है ड्राइविंग कि उसमें फिर हम चूक कर बैठते हैं। अचानक कोई सामने आ गया तो फिर एक्सीडेंट हो जाता है। लाइसेंस लेने के पहले हमको जानकारी होनी चाहिए कि हम ड्राइवर बनने जा रहे हैं तो हमारे रोड के कानून क्या है। आप दो पहिया अगर चलाते हो, तो हेलमेट लगाओ ताकि यदि आप गिर भी जा रहे तो सर की रक्षा तो होगी। हाथ-पैर में फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा, वो बच जाएगा इसलिए सावधानियां रखना जरूरी है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories