Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनPremanand Maharaj: अस्ट्रेलिया में पस्त होने के बाद गुरु की शरण में...

Premanand Maharaj: अस्ट्रेलिया में पस्त होने के बाद गुरु की शरण में Virat Kohli, Anushka Sharma! महाराज जी से मिला खास विजय मंत्र

Date:

Related stories

Premanand Maharaj: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। दरअसल, Virat Kohli और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे हैं। इस दौरान दोनों की मुलाकात गुरु प्रेमानंद महाराज से हुई है। भजनमार्ग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से इस मुलाकात का वीडियो जारी किया गया है। अस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार और खराब प्रदर्शन के कारण सवालों में घिरे विराट कोहली का प्रेमानंद महाराज से मिलना चर्चा का विषय बन गया है। दावा किया जा रहा है कि Premanand Maharaj के आश्रम में पहुंचे विराट कोहली और Anushka Sharma को गुरु जी ने खास विजय मंत्र दिया है।

पत्नी Anushka Sharma संग Premanand Maharaj की शरण में पहुंचे Virat Kohli

भजनमार्ग के आधिकारिक यूट्यूब चैलन से जारी वीडियो में क्रिकेटर विराट कोहली और Anushka Sharma को बच्चों (वामिका-अकाय) के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम में देखा जा सकता है। गुरु प्रेमानंद ने इस दौरान Virat Kohli को खास गुरु मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि “हम साधना करके लोगों को प्रसन्नता दे रहे हैं। ये पूरे भारत को प्रसन्नता एक खेल में देते हैं। अगर ये विजय हुए तो हमारे पूरे भारत में पटाखे छुटते हैं और जश्न मनाया जाता है। यही तो इनकी साधना है। यदि उसे भगवत प्रीति अर्थ कर देते हैं तो इनके साथ पूरा भारत जुड़ा हुआ है।”

Premanand Maharaj ने विराट कोहली को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें अभ्यास की पुष्टि पर ध्यान देना चाहिए। हमारे अभ्यास में कमी नहीं होनी चाहिए और बीच-बीच में भगवान के नाम का स्मरण कर लेना चाहिए। हम अपने लक्ष्य को अगर दृढ़ता से निभाएं तो उन्नति प्राप्त होगी। ऐसा नहीं कि केवल परमात्मा की पूजा ही सेवा होती है। अलग-अलग सेवाएं होती है, तो इनको भगवान ने खेल सेवा दी। अगर इस सेवा में प्रवीणता पूर्वक इस संसार को सुख पहुंचा रहे हैं और नाम जप कर रहे हैं तो यह भगवान की सेवा ही कर रहे।”

प्रेमानंद महाराज के दरबार में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने प्रकट की इच्छा

मथुरा में स्थित राधा केली कुंज आश्रम में पति Virat Kohli के साथ पहुंची अनुष्का शर्मा ने भी अपनी इच्छा प्रकट की। उन्होंने Premanand Maharaj के समक्ष कहा कि “पिछली बार जब हम आपके पास आए थे तो मन में कुछ सवाल थे। मुझे लगा कि पूछूंगी, लेकिन जो भी बैठा था वहां पर उन सबने कुछ ना कुछ वैसा सवाल कर लिया था। जब आपके पास आने की बात हम कर रहे थे तो मैं मन ही मन आपसे बात कर रही थी। कुछ जो सवाल मेरे आ रहे थे मैं उसे आपसे पूछती।” प्रेमानंद महाराज ने Anushka Sharma के सवालों का जवाब तार्किक अंदाज में देते हुए उन्हें वस्त्र देकर आशीर्वाद दिया।

अस्ट्रेलिया दौरे पर पस्त हुए थे Virat Kohli!

गौरतलब है कि भारतीय बैटर विराट कोहली अस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में विराट कोहली ने 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। इसमें 1 शतक भी शामिल है। Virat Kohli के साथ सबसे खास ये रही कि वे ज्यादातर बाद एक ही तरीके की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। ऐसे में जब विराट कोहली अस्ट्रेलिया दौरे से लौटकर पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे हैं तो कई तरह की चर्चाएं जारी हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories