Weight Loss: अगर आपके भी शरीर में आयरन नहीं है और आप अपने वजन को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। वेट लॉस करना चाहते हैं लेकिन हो नहीं पा रहा है तो ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ ऐसा जोड़ना है जो आपके लिए मददगार हो और आपका वेट लॉस हो सके। suman_sunshine इंस्टाग्राम चैनल से एक्सपर्ट ने खुद इस बात का दावा किया कि 20 दिनों में 10 किलो तक वजन को कम किया जा सकता है लेकिन इसके लिए हफ्ते में आपको पालक से बनी हुई इस डिश को 3 बार खाना होगा। आइए जानते हैं कैसे वेट लॉस का सपना आप पूरा कर सकते हैं।
वेट लॉस के साथ पालक डिश से मिलेंगे ये फायदे
वेट लॉस को लेकर दावा करने वाली एक्सपर्ट की माने तो आप इस डिश का इस्तेमाल कर 20 दिनों में 10 किलो तक वजन कम कर सकते हैं। आयरन लेवल कम होने की वजह से अगर आपको भी एनर्जी की कमी महसूस होती है और आप वजन को कम करने के लिए डिमोटिवेट हो जाते हैं। एक्सपर्ट ने कहा कि आप हफ्ते में कम से कम 3 बार इस तरह से पालक को खा सकते हैं। इसकी वजह से न सिर्फ आपका आयरन लेवल बेहतर होगा बल्कि कब्ज से भी राहत मिलेग। यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर करता है। हीमोग्लोबिन से लेकर हेल्दी वेट लॉस में फायदेमंद है। इस पालक की रेसिपी को ट्राई करने से बालों का झड़ना कम होगा और स्किन ग्लो भी करेगा।
Weight Loss के लिए हफ्ते में 3 बार खाएं ये पालक डिश
वेट लॉस के लिए पालक के बारे में भी बताया गया है जहां कहा गया कि हफ्ते में आपको 3 बार इस पालक की रेसिपी को ट्राई करना है। इसके लिए आप एक मुट्ठी पालक को गर्म पानी में भिगोकर रख दें। इसे मिक्सी जार में डालें और अब गर्म पानी में भिगोए हुए मटर को उसमें डालें। इसे ब्लेंड कर ले और प्योरी बना ले।
इस तरह से बनाए वेट लॉस के लिए पालक
कड़ाई को गैस पर रखें और तेल डालें अब इसमें छोटे कटे हुए टमाटर को डालें और पालक मटर की बनी प्योरी को डाल दे। थोड़े से नमक डालें और मशरूम, गाजर, बीन्स सहित आप कोई भी मनपसंद सब्जियां डाल सकते हैं। अब इसे अच्छे से मिक्स कर ले तैयार है आपका पालक का रेसिपी जो आपके वेट लॉस में फायदेमंद है।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।






