Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंDelhi Results 2025: रुझानों के बीच मुख्यमंत्री Omar Abdullah का इंडिया गठबंधन...

Delhi Results 2025: रुझानों के बीच मुख्यमंत्री Omar Abdullah का इंडिया गठबंधन पर जोरदार कटाक्ष; बोले ‘और लड़ो आपस…; समझे पूरा कैलकुलेशन

Date:

Related stories

Delhi Results 2025: दिल्ली में सियासी पारा बीते कुछ दिनों से सातवें आसमान पर है, वहीं आज Delhi Results 2025 को लेकर पूरे देश की नजर राजधानी दिल्ली पर टिकी हुई है। वहीं दिल्ली की कई ऐसी सीटें है जहां उम्मीद से इतर दिग्गज पीछे चल रहे है। हालांकि यह अभी सुरूआती रूझान है। बता दें कि अभी कई राउंड की काउंटिंग बाकी है। इसी बीच जम्मू कश्मीर के सीएम Omar Abdullah ने इंडिया गठबंधन के बीच फूट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Delhi Results 2025 के बीच Omar Abdullah का इंडिया गठबंधन पर जोरदार तंज

आपको बता दें कि उमर अबदुल्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि

“और लड़ों आपस में”, कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह Delhi Results 2025 के रूझानों को देखते हुए दिया है। इसके साथ ही माना यह भी जा रहा है कि कहीं न कहीं अबदुल्ला ने कांग्रेस पर तंज कसा है। बताते चले कि दिल्ली रिजल्ट 2025 के रूझानों में कई ऐसी हॉट सीट है, जहां कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे है।

क्या दिल्ली में होगी बीजेपी की वापसी?

चुनाव आयोग की वेबसाइट खबर लिखे जानें तक बीजेपी 40 सीटे और आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि हम आपको बता दें कि यह शुरूआती रूझान है, कई राउंड की अभी गिनती बाकी है। चुनाव आयोग के अनुसार बीजेपी, कालाकाजी, पटपड़गंज, द्वारका, राजौरी गार्डन, पालम, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश, गोकलपुर समेत कुल 40 सीटों से आगे चल रही है। कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि अगर रूझान कुछ घंटे ऐसे ही रहते है तो बीजेपी का दिल्ली में बनवास खत्म हो सकता है।

आम आदमी इन सीटों पर चल रही है आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी मॉडल टाउन, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल, करोल बाग, तिलक नगर समेत कई सीटों पर आगे चल रही है। इसी बीच कई नेताओं के रिएक्शन भी आना शुरू हो चुके है, हालांकि अभी भी यह शुरूआती रूझान है, कई राउंड की काउंटिंग अभी बाकी है। देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली में सत्ता का ऊंट किस और करवट लेता है।

Latest stories