Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या CM फेस को लेकर Lalu Yadav के परिवार में मचा घमासान?...

क्या CM फेस को लेकर Lalu Yadav के परिवार में मचा घमासान? Tej Pratap ने भी ठोकी दावेदारी! Tejashwi Yadav के लिए कितनी चुनौती?

Date:

Related stories

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही पूर्व सीएम लालू यादव का परिवार सांकेतिक तौर पर दो गुटों में बंटा नजर आ रहा है। पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की RJD के साथ वापसी और अब मुख्यमंत्री पद को लेकर परिवार के विचार भिन्न नजर आ रहे हैं। दरअसल, पूर्व मंत्री व Lalu Yadav के बड़े बेटे और तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है।

Tej Pratap Yadav के आधिकारिक Instagram और एक्स हैंडल से एक रील जारी किया है। इस Reel में तेज प्रताप यादव खुद को बिहार के भावी मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सवाल यही है कि यदि Tej Pratap Yadav निकट भविष्य में रील वाले भाव को रियल में तब्दील करते हैं तो RJD का क्या होगा? क्या तेज प्रताप यादव अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए चुनौती बनेंगे? ऐसे में आइए हम आपको सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं।

CM पद पर Tej Pratap Yadav ने भी ठोकी दावेदारी!

गौरतलब है कि बिहार की प्रमुख विपक्षी दल RJD, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बढ़ रही है। वर्तमान समीकरण के लिहाज से Tejashwi Yadav को बिहार का भावी सीएम माना जा रहा है। हालांकि, लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव ने भी इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी ठोंक दी है। Tej Pratap Yadav के आधिकारिक Instagram और एक्स हैंडल से रील जारी की गई है। इस Reel में तेज प्रताप यादव को बिहार का भावी सीएम दर्शाया गया है। रील के बोल कुछ इस प्रकार हैं- “सरकार गिराने जा रहे हैं हम बहुत जल्दी, और सीएम साहब, सीएम साहब तो गए समझिए। अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं।” इस Instagram Reel का केन्द्र Tej Pratap Yadav हैं जिन्हें CM के तौर पर दर्शाया जा रहा है। तेज प्रताप यादव के इस रील को इशारों-इशारों में सीएम पद पर दावेदारी बताया जा रहा है।

तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पोस्ट से उठे कई सवाल?

पूर्व मंत्री व RJD विधायक तेज प्रताप यादव का एक ही सोशल मीडिया पोस्ट समुचे सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना है। पूछा जा रहा है कि क्या लालू यादव के परिवार में CM फेस को लेकर घमासान मचा है? बता दें कि राजद फिलहाल, पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। पार्टी की रणनीति तय करने से लेकर उम्मीदवारों के चयन तक में तेजस्वी का बोलबाला नजर आता है। ऐसे में सियासी टिप्पणीकार से लेकर RJD के कई वरिष्ठ नेता भी Tej Pratap Yadav के बजाय, तेजस्वी को लालू यादव का उत्तराधिकारी मानते हैं।

दावा किया जाता है कि यदि RJD सत्ता में आई तो, तेज प्रताप यादव के बजाय तेजस्वी यादव सीएम हो सकते हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले Tej Pratap Yadav का इशारों-इशारों में सीएम पद पर दावेदारी ठोकना, तेजस्वी के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यदि निकट भविष्य तेज प्रताप यादव, रील के बजाय रियल दुनिया में भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी करते रहे तो लालू यादव के परिवार में एक घमासान होना तय है। ऐसी स्थिति में तेज प्रताप यादव अपने भाई Tejashwi Yadav के लिए भी चुनौती बन कर उभरेंगे। हालांकि, अभी इसकी संभावना न के बराबर नजर आ रही है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि Tej Pratap Yadav के सोशल मीडिया पोस्ट पर लालू परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया आती है या नहीं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories