Rahul Gandhi: बीते दिन कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष ने वोट चोरी का गंभीर आरोप मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर लगाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुई है। और एक ही व्यक्ति के अलग-अलग नामों से कई पहचान पत्र है। इसके अलावा राहुल गांधी ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि कुछ देर बाद ही इस मुद्दे पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई। इसी बीच अब धीरे-धीरे वह भी व्यक्ति सामने आ रहे है, जिनका फोटो एक ही वोटर आईडी कार्ड के पर कई बार सामने आ रहे है। एक महिला जिसका नाम पिंकी जुगिंदर कौशिक उसने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वोट चोरी के दावे पर महिला ने बता दी असल सच्चाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाया था कि मतदाता कार्ड पर एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर कई बार दिखाई दी, इंडिया टुडे से एक महिला ने बात की जिसका नाम पिंकी जुगिंदर कौशिक बताया जा रहा है। इस मामले में उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “मैं खुद 2024 में वोट डालने गया था। यहाँ कोई वोट चोरी नहीं है। जब मैंने अपना वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, तो उसमें पहले फोटो की एक गलत छपाई आई थी, उसमें मेरे गाँव की एक महिला की तस्वीर थी।
हमने उसे तुरंत वापस कर दिया, लेकिन हमें अभी तक उसकी सही कॉपी नहीं मिली है। मैंने 2024 के चुनाव में अपनी वोटर स्लिप और आधार कार्ड के ज़रिए वोट डाला है।” उन्होंने आगे कहा कि “गलती ज़रूर बीएलओ या चुनाव कार्यालय की तरफ़ से हुई होगी। इसमें मेरी क्या गलती? जब पहली बार गलती हुई थी, तभी हमने सुधार की माँग कर दी थी।” इस बयान के बाद अब राहुल गांधी के वोटर चोरी के आरोप पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
क्या Rahul की बढ़ने वाली है मुश्किलें
बीते दिन राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाए, इससे पहले भी चुनाव आयोग ने साफ कहा था कि राहुल गांधी इस मामले में माफी मांगे नहीं, तो उनपर कार्रवाई होगी। हालांकि इसके बाद भी राहुल गांधी ने साफ कहा कि चुनाव आयोग और उनके प्रमुख खुले तौर पर मोदी सरकार की मदद कर रहे है। माना जा रहा है कि जल्द ही चुनाव आयोग इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है, और राहुल गांधी कड़ी कार्रवाई कर सकता है। बता दें कि बीत कुछ महीनों में वोट चोरी को लेकर कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव आयोग इसपर अपनी क्या प्रतिक्रिया देता है।






