Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सCricket Viral Video: MS Dhoni ने Virat Kohli के साथ दोस्ती का...

Cricket Viral Video: MS Dhoni ने Virat Kohli के साथ दोस्ती का ऐसे किया था आगाज, वायरल हुआ मजेदार वीडियो

Date:

Related stories

Cricket Viral Video: विराट कोहली और एमएस धोनी की दोस्ती के चर्चे क्रिकेट जगत में काफी मशहूर है। कोहली अपनी बल्लेबाजी और धोनी अपनी कप्तानी से हर किसी को अपना दीवाना बना लेते है। लेकिन, इन दोनों की दोस्ती आज भी आईपीएल के मैदान और बाहर दिखाई देती है। उनकी इसी दोस्ती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में धोनी जीत का विनिंग शॉट खुद लगाने की जगह विराट कोहली को जड़ने के लिए एक अनोखे अंदाज में गेंद को खेलते हुए नजर आए। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

कोहली के लिए धोनी ने नहीं जड़ी विनिंग शॉट

दरअसल, यह वीडियो काफी पुराना है। इस वीडियो में टीम इंडिया 2014 में टी-20 विश्व कप खेल रही थी। उनका एक मुकाबला साउथ अफ्रीका की धाकड़ टीम के खिलाफ खेला गया था। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के बूते 6 विकेट से जीता था। इस जीत को दिलाने में टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी करामाती बल्लेबाजी से अफ्रीकी टीम से जीत छीन ली।

लेकिन, धोनी ने अपने अच्छे व्यवहारसे हर किसी का दिल जीत लिया। दरअसल, जीत के लिए 7 गेंद में केवल 1 रन की जरूरत थी। इस दौरान धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने आखिरी गेंद पर जीताने की जगह गेंद को क्रीज पर ही खेल दिया और अगले ओवर में विराट कोहली को जीत का चौका लगाने को कहा। भारत ने यह मुकाबला 5 गेंद शेष जीता। इस मंजर को देख कर युवराज सिंह, रविंद्र जड़ेजा समेत पूरी टीम हस्ती हुई नजर आई। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

कोहली ने खेली बेहतरीन पारी

विराट कोहली ने इस मुकाबलेमें प्रोटियाज की टीम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। उन्होंनेअपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाई। किंग कोहली ने इस मुकाबले में 43 गेंदो का सामना करते हुए 71 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में खास ये बात रही कि उन्होंने शानदार शॉट्स खेलना लगातार जारी रखा। हुआ था। वहीं 20वें ओवर की पहली गेंद परकोहली ने चौका मार कर टीम को जीत दिलाई।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories