Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सIND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का...

IND vs AUS: चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हुआ ऑस्ट्रेलिया का यह तूफानी गेंदबाज, वनडे सीरीज में भी हुआ बदलाव

Date:

Related stories

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी...

Jasprit Bumrah: स्टार बैटर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 9 मार्च से खेला जाएगा। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लगा और ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कम्मिंस चौथे (Pat Cummins) टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। वहीं, दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए कंगारू टीम का पहले ही एलान हो चूका है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर है और तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) चोटिल हो गए हैं।

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) करेंगे कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कम्मिंस पहले दो टेस्ट मैच खेलने के बाद अपने देश लौट गए थे। क्योंकि, उनके परिवार में कोई मेंबर बीमार चल रहा है जिसकी वजह से उन्हें बीच में ही सीरीज को छोड़कर जाना पड़ा। उम्मीद जताई जा रही थी कि कम्मिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे और मैच खेलेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और तीसरे मैच में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की और कंगारू टीम ने भारत को 9 विकेट से हराया था। वहीं, खबर अब सामने आ रही है कि कम्मिंस चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्मिथ के हाथों में रहेगी।

Also Read: RCB VS DC WPL 2023: 4 ओवर 29 रन और 5 विकेट, विमेंस लीग में दिखा इस US की तेज गेंदबाज का जलवा, देखें VIDEO

पैट कम्मिंस करेंगे ओडीआई सीरीज में वापसी

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान अब भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में वापसी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी भी करेंगे। वहीं, ओडीआई सीरीज में चुने गए तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन क्लब का मैच खेलते वक्त चोटिल हो गए हैं और पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन एलिस को शामिल किया गया।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम

एकदिवसीय सीरीज के लिए कंगारू टीम: पैट कमिंस (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

Himanshu Singh
Himanshu Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
Himanshu Singh is a content writer and journalist. He writes on multiple niches such as National, Politics and Sports.

Latest stories