IND vs PAK: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच के लिए भारत और पाकिस्तान का आमना सामना रविवार को हुआ और इस दौरान दुबई में भारत का दबदबा देखने को मिला। Pakistan को भारत ने 6 विकेट से हराने के बाद करोड़ों फैंस के बीच किसका खुमार बरकरार है। ऐसे में जीत का जश्न पूरे भारत में देखा जा रहा है। न सिर्फ आम लोग बल्कि सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर अपनी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे हैं। निश्चित तौर पर मैच को जिताने में विराट कोहली का योगदान अहम रहा है। वहीं अब इस पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी रिएक्ट कर रहे हैं जिसमें Poonam Pandey से लेकर अनुष्का शर्मा तक का नाम शुमार है।
IND vs PAK Champions Trophy में Anushka Sharma करती दिखीं Virat Kohli को लेकर रिएक्ट

विराट कोहली के शतक जमाने की वजह से शायद भारत इस मैच को अपने नाम कर सपने में कामयाबी रही। इंडिया vs पाकिस्तान में भारत की जीत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी रिएक्शन देती हुई नजर आई। उन्होंने विराट की तस्वीर शेयर कर उन पर प्यार लुटाया। इस दौरान उनके हार्ट इमोजी ने लोगों का ध्यान खींचा है।
IND vs PAK Champions Trophy में Javed Akhtar ने भी किया रिएक्ट
इंडिया वर्सेज पाकिस्तान मैच में विराट को लेकर जावेद अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “विराट कोहली जिंदाबाद हम सब आपके लिए काफी गर्वित हैं।”
चिरंजीवी ने IND vs PAK Champions Trophy पर जाहिर की Virat kohli को लेकर एक्साइटमेंट
इस खास मौके पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर चिरंजीवी ने x पर एक पोस्ट किया और उन्होंने लिखा, “हुर्रे!!! भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत हासिल की!!! क्या मैच था!!!! कुछ प्यारे दोस्तों के साथ इस सुपर रोमांचक मैच को लाइव देखना वाकई रोमांचक रहा!!! पूरी टीम को बधाई!!! शानदार विराट कोहली की आतिशबाजी देखना वाकई एक बेहतरीन अनुभव था। शाबाश पूरी टीम!! भारत को ढेर सारी शक्ति मिले!!! जय हिंद।”
Poonam Pandey भी IND vs PAK Champions Trophy में Virat Kohli और टीम को लेकर दिखाई दीवानगी
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत और विराट कोहली को लेकर दीवानगी पूनम पांडे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जाहिर करती नजर आई। सोशल मीडिया पर उन्होंने कई पोस्ट शेयर कर अपनी एक्साइटमेंट दिखा रही है।
IND vs PAK Champions Trophy में Mira Rajput का दिखा Virat kohli को लेकर क्रेज

Ind vs Pak चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी जीत का जश्न मनाती नजर आई और उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “विराट कोहली की तरह कोई नहीं है।”
2025 इंडिया vs पाकिस्तान मैच में जीत कर इंडिया सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड में है। ऐसे में राजकुमार राव से लेकर अवनीत कौर, हर्षवर्धन कपूर, शोएब इब्राहिम तक ने विराट कोहली की दमदार परफॉर्मेंस पर रिएक्ट किया है।