Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! IPL 2025 के बीच BCCI ने इस नियम में किया...

बड़ी खबर! IPL 2025 के बीच BCCI ने इस नियम में किया बड़ा उलटफेर; गेंदबाजों को ऐसे मिलेगा फायदा; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

IPL 2025: 22 मार्च 2025 से आईपीएल 2025 की शुरूआत होने जा रही है, जिसमे 10 टीमें हिस्सा लेगी। इसी बीच BCCI ने एक नियम में बड़ा उलटफेर किया है, जिससे गेंदबाजों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि IPL 2025 के सभी कप्तानों के साथ बीसीसीआई ने मुंबई में एक मीटिंग की, जिसके बाद बीसीसीआई द्वारा एक नियम में बड़ा बदलाव किया गया है। चलिए आपको बताते है, उस नियम के बारे में और उससे गेंदबाजों को कैसे फायदा मिलने की उम्मीद है।

IPL 2025 के बीच BCCI ने इस नियम में किया बड़ा बदलाव

गौरतलब है कि 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL 2025 से पहले बीसीसीआई ने बड़ा बदलाव करते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। आपको बता के ज्यादातर कप्तान इस फैसले के पक्ष में थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने यह बड़ा फैसला लिया। बता दें कि मुंबई में आईपीएल के सभी कप्तान और बीसीसीआई की बैठक में यह फैसला लिया गया। सूत्रों से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि लार पर प्रतिबंध हटा दिया गया है।

अधिकांश कप्तान इस कदम के पक्ष में थे। बताते चले कि ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की सदियों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं अब इस नियम के हटने के बाद माना जा रहा है कि इससे गेंदबाजों को काफी फायदा मिल सकता है।

गेंदबाजों को ऐसे मिलेगा जबरदस्त फायदा

गौरतलब है कि बीसीसीआई द्वारा गेंद पर लार लगाने की अनुमति के बाद माना जा रहा है कि गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है। कई एक्सपर्ट का मानना है कि इससे बॉल स्विंग भी हो सकती है। बता दें कि IPL 2025 का आगाज 22 मार्च 2025 से होने जा रहा है। जहां पूरी 10 टीम हिस्सा लेगी। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 25 मई 2025 को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले होंगे, जो भारत के 13 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले होंगे, जो भारत के 13 अलग-अलग वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे। मालूम हो किक्रेट प्रेमियों का इसका बेसब्री से इंतजार है।

Latest stories