Monday, May 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, RCB vs CSK: बेंगलुरु को उसके किले में हराकर MS...

IPL 2025, RCB vs CSK: बेंगलुरु को उसके किले में हराकर MS Dhoni लेंगे पिछला हिसाब! आरसीबी का स्टार खिलाड़ी चेन्नई पर पड़ सकता है भारी

Date:

Related stories

IPL 2025, RCB vs CSK: आईपीएल इतिहास में जब भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला होता है, तो दोनों टीमों के फैन्स में आपस में टकराते हैं। शनिवार को आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम सीएसके मैच में एक बार फिर दो स्टार खिलाड़ियों के फैन्स आज भिड़ सकते हैं। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में मुकाबले के दौरान MS Dhoni बेंगलुरु से पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरेंगे। एमएस धोनी की टीम भले ही प्लेऑफ से बाहर हो गई है, मगर चेन्नई बेंगलुरु में विराट कोहली की टीम का खेल बिगाड़ सकती है।

IPL 2025, RCB vs CSK मैच धोनी लेंगे बेंगलुरु से बदला!

MS Dhoni के हाथों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी आने के बाद भी टीम जीत की पटरी पर नहीं लौट सकी है। मगर आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम सीएसके मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर एमएस धोनी अपनी टीम की साख बचाने का पूरा प्रयास करेंगे। बेंगलुरु को उसके किले में हराना आसान नहीं होता है, मगर सीएसके इस आईपीएल सीजन में कुछ जीत के साथ अपना सफर खत्म करना चाहेगी।

रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि कप्तान धोनी ने बेंगलुरु को उसे घर में हराने के लिए खास प्लान तैयार कर लिया है। ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने होम ग्राउंड पर काफी सावधान रहना होगा। कप्तान रजत पाटीदार के पास जोश हेजलवुड जैसा खतरनाक तेज गेंदबाद है, जो कि एमएस धोनी की टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं।

आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले में किंग कोहली पड़ सकते हैं चेन्नई पर भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक 34 मुकाबले हो चुके हैं। इनमें से 21 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है। वहीं, 12 मुकाबले बेंगलुरु ने अपने नाम किए हैं। IPL 2025, RCB vs CSK मैच में MS Dhoni को किंग कोहली यानी विराट कोहली से सतर्क रहना होगा। अगर एमएस धोनी के गेंदबाजों ने विराट कोहली को जल्दी आउट नहीं किया, तो बेंगलुरु का किला फतह करने में चेन्नई सुपर किंग्स को कठिनाई हो सकती है। किंग कोहली इस आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट कोहली के बल्ले से 443 रन निकल चुके हैं और अभी इस मैच को जोड़कर 4 मुकाबले बचे हैं। ऐसे में रन मशीन किंग कोहली अपनी टीम को यह मैच जीताकर प्लेऑफ पहुंचाना चाहेंगे।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories