Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, RR vs MI: वैभव सूर्यवंशी के तूफान को रोकने के...

IPL 2025, RR vs MI: वैभव सूर्यवंशी के तूफान को रोकने के लिए मुंबई के 2 घातक गेंदबाजों ने कर ली खास तैयारी! जानें क्या होगा राजस्थान का प्लान?

Date:

Related stories

IPL 2025, RR vs MI: इस आईपीएल में बैटर्स के बल्ले से बेहद कम शतक देखने को मिले हैं। मगर अभी तक जिसने भी शतक बनाया है, काफी शाही अंदाज में बनाया है। इसमें हालिया नाम राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी का है। वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को बल्ले से मार-मारकर बुरा हाल कर दिया था। एक इनिंग में 11 छक्कों से सबको अपना दीवाना बना लिया। यही वजह है कि मुंबई इंडियंस के 2 घातक तेज गेंदबाजों ने वैभव सूर्यवंशी के तूफान को रोकने के लिए खास तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल 2025, आरआर बनाम एमआई मैच में मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स के यंग ओपनर को जल्दी आउट करने की विशेष रणनीति बनाई है।

IPL 2025, RR vs MI मुकाबले में मुंबई के बॉलर दिखाएंगे अपना दमखम!

आपको बता दें कि आईपीएल 2025, आरआर बनाम एमआई मैच में मुंबई इंडियंस
को जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट से काफी उम्मीदें होगी। इसके अलावा मुंबई के पास दीपक चाहर के तौर पर एक दमदार सीमिंग बॉलर भी है, जो सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स टीम की मुश्किलें बढ़ा सकता है। वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अभी तक इस आईपीएल सीजन में काफी तगड़ी बॉलिंग की है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को अपने घर में जीतने के लिए मुंबई इंडियंस के खतरनाक पेस अटैक से सतर्क रहना होगा।

आईपीएल 2025, आरआर बनाम एमआई मैच में क्या होगा राजस्थान का प्लान?

सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेले जाने वाला IPL 2025, RR vs MI मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना है। जहां एक तरफ, मुंबई इंडियंस जीतकर प्लेऑफ की ओर अपना कदम बढ़ाना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम हाईस्कोरिंग रनों के लिए जाना जाता है। इस स्टेडियम में बॉल आसानी से बैट पर आती है। ऐसे में बड़े-बड़े शॉट आसानी से मारे जा सकते हैं।

हालांकि, मैच की दूसरी पारी में स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिल सकती है। ऐसे में राजस्थान के कप्तान रियान पराग टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला ले सकते हैं। ताकि बाद में आसानी से रनों का पीछा किया जा सके। बता दें कि अभी तक दोनों टीमों के बीच 29 मैच खेले गए हैं। इसमें से 14 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने 15 मैच अपने नाम किए हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories