Sunday, January 19, 2025
Homeस्पोर्ट्ससुरेश रैना से लेकर युवराज सिंह तक, Nitish Kumar Reddy की सैंचुरी...

सुरेश रैना से लेकर युवराज सिंह तक, Nitish Kumar Reddy की सैंचुरी पर इन दिग्गज क्रिकेटरों ने लगाई तारीफों की झड़ी; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Nitish Kumar Reddy: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट के दिन भारतीय ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी आज पूरे क्रिकेट जगत में छाएं हुए है। सचिन तेंदुलकर से लेकर इरफान पठान तक क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफों की झड़ी लगा दी है। बता दें कि नीतीश ने यह कारनामा महज 21 वर्ष में किया है, और यह उनकी टेस्ट की पहली सेंचुरी है। 8वें नंबर पर आने के बाद भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ दिया। जिसके बाद क्रिकेट के दिग्गज भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे है।

सुरेश रैना Nitish Kumar Reddy के शतक से हुए भावुक

बता दें कि अन्य क्रिकेटरों की तरह भारतीय क्रिकेट के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“नीतीश कुमार रेड्डी के लिए क्या पल है, ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक लगाने के लिए भाई नीतीश कुमार रेड्डी को बधाई”।

नीतीश के प्रदर्शन से युवराज सिंह हुए खुश

भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी Nitish Kumar Reddy के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि

“शानदार दस्तक नीतीशकुमाररेड्डी पूरे भारत को आप पर गर्व है”। गौरतलब है कि रेड्डी के प्रदर्शन से भारतीय फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे है।

इरफान पठान ने Nitish Kumar Reddy को सराहा

तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “जनता की मांग पर यह नीतीश कुमार रेड्डी के लिए है।

अच्छा खेला युवा खिलाड़ी आप पर बहुत गर्व है”। बता दें कि Nitish Kumar Reddy ने 171 गेंदों पर 100 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को एक सम्मानजनक स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया है। हालांकि भारत पर अभी भी फॉलो ऑन का खतरा मंडरा रहा है।

सचिन तेंदुलकर ने भी Nitish Kumar Reddy की तारीफों के बांधे पुल

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “नीतीश की यादगार दस्तक, उन्होंने पहले टेस्ट से ही मुझे प्रभावित किया है और उनका धैर्य और स्वभाव पूरे समय प्रदर्शित रहा है।

आज उन्होंने इस सीरीज में एक अहम पारी खेलकर एक पायदान ऊपर पहुंच गए हैं। अद्भुत और सक्षम रूप से समर्थित बहुत बढ़िया”!

Latest stories