Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सSanju Samson की वाइफ Charulatha Samson की सादगी देख आप भी...

Sanju Samson की वाइफ Charulatha Samson की सादगी देख आप भी हो जाएंगे फिदा!

Date:

Related stories

क्या पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी Mohammad Amir बन पाएंगे IPL का हिस्सा, जानिए इस दावे में कितना है दम

Mohammad Amir: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारतीय क्रिकेट का वो लीग है जिसने वैश्विक क्रिकेट के मंच पर खूब लोकप्रियता हासिल की है। इसकी खास वजह है इस दौरान खिलाड़ियों को दिया जाने वाला पुरस्कार व इसकी अन्य भव्यता

Sanju Samson-Charulatha Samson: आईपीएल का 16वां सीजन खेला जा रहा है। आईपीएल सीजन की पहली चैंपियन चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में हैं। संजू सैमसन ने आईपीएल में पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था। लेकिन संजू सैमसन जितना अपनी कप्तानी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं उससे अधिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं। संजू सैमसन अक्सर अपनी पत्नी संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

सैमसन ने अपनी फ्रेंड की है शादी

संजू सैमसन ने अपनी की फ्रेंड चारुलता सैमसन से शादी की। लेकिन संजू सैमसन की यह लव स्टोरी का रोचक है।

साल 2018 में सैमसन ने की शादी

संजू सैमसन ने अपनी फ्रेंड चारुलता से साल 22 दिसंबर 2018 का शादी की।

कॉलेज के टाइम से चारुलता को जानते हैं सैमसन

संजू सैमसन अपनी वाइफ चारुलता को एमार इवानिओस कॉलसे से जानते थे और उन्होंने एक दिन उन्हें मैसेज किया था।

Also Read: किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं Dwaine Pretorius की Wife, देखें Zilma Pretorius की खूबसूरत तस्वीरें

सैमसन ने पहली बार 2013 में चारूलता को किया मैसेज

संजू सैमसन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने 22 अगस्त 2013 को चारूलता को पहली बार मैसेज किया था।

पांच सालों तक फोटो पोस्ट करने का इंतजार करता रहा-सैमसन

सैमसन ने बताया कि उन्होंने रात 11:11 बजे Hi लिखा था। सैमसन ने बताया उसके बाद पांच सालों तक चारूलता की फोटो पोस्ट करने का इंतजार करता रहा, “क्योंकि मैं चारूलता को बताना चाहता था कि मैं उन्हें कितना प्यार करता हूं”

चारुलता ने ह्यूमन रिसोर्स में किया है पीजी

संजू सैमसन की वाइफ चारुलता ने ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

Also Read: किसी हॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं Dwaine Pretorius की Wife, देखें Zilma Pretorius की खूबसूरत तस्वीरें

Divyanshu Rao
Divyanshu Raohttp://www.dnpindiahindi.in
दिव्यांशु राव DNP INDIA Hindi में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हैं। दिव्यांशु पिछले तीन साल से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वे स्पोर्ट्स बीट पर पिछले दो साल से काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ईटीवी भारत में काम कर चुके हैं।

Latest stories