Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सBCCI के नो वाइफ, नो गर्लफ्रेंड नियम पर Virat Kohli ने IPL...

BCCI के नो वाइफ, नो गर्लफ्रेंड नियम पर Virat Kohli ने IPL 2025 से पहले तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं अपने कमरे में…’

Date:

Related stories

Virat Kohli: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अभी हाल ही में डब्ल्यूपीएल 2025 समाप्त हुआ है। अब क्रिकेट लवर्स को आईपीएल 2025 का बेसब्री से इंतजार है। IPL 2025 शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष हैं। इसी बीच किंग कोहली यानी भारतीय क्रिकेट टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने BCCI के नो वाइफ, नो गर्लफ्रेंड नियम पर बड़ा बयान दिया है। बीसीसीआई के नए नियम पर पूर्व भारतीय कप्तान ने लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा, ‘मैं अपने कमरे में अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता।’ बीसीसीआई ने विदेशी दौरों के दौरान क्रिकेटर्स को अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को लेकर जाने पर पाबंदी लगाई थी।

Virat Kohli बोले- ‘मैं अपने कमरे में नहीं जाना चाहता’

BCCI के नए नियम पर विराट कोहली ने विदेशी दौरे के दौरान परिवार की मौजूदगी की वकालत करते हुए कहा, ‘मैं अपने कमरे में नहीं जाना चाहता, अकेले बैठकर उदास रहना चाहता हूं।’ बीसीसीआई ने 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 3-1 से मिली करारी हार के बाद नए नियमों को पेश किया था। क्रिकेट बोर्ड के नए नियमों के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को विदेशी दौरे पर अपने साथ लेकर नहीं जा सकेगा।

मगर कुछ समय बाद बीसीसीआई ने अपने नियमों में बदलाव किया था। बोर्ड के नए नियमों के अनुसार, अगर विदेशी दौरा 45 दिनों से अधिक का है, तो ही खिलाड़ियों की पत्नी या गर्लफ्रेंड 14 दिनों तक साथ में रह सकती है। वहीं, विदेशी दौरा छोटा हुआ, तो खिलाड़ियों की पत्नी या गर्लफ्रेंड 7 दिन से ज्यादा साथ में नहीं सकती हैं। मगर IPL 2025 से पहले किंग कोहली ने इस विवाद पर अपना पक्ष रख दिया है। फिलहाल किंग कोहली का पूरा फोकस आईपीएल 2025 की तैयारियों पर है।

विराट कोहली की निगाहें अपने पहले आईपीएल खिताब पर

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च 2025 से होगा। आईपीएल 2025 का पहला मैच बीते साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलुरू यानी आरसीबी के बीच होना है। Virat Kohli आईपीएल 2025 में अपनी टीम को पहली ट्रॉफी दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक रहे हैं। विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाए हैं। किंग कोहली के बल्ले से अभी तक 8000 से ज्यादा रन निकल चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 8 शतक और 55 अर्धशतक जमाए हैं। वहीं, BCCI को इस बार उम्मीद होगी, आईपीएल 2025 बेहद ही शानदार तरीके से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन करें। BCCI ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories